Home » हरियाणा » सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी

सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:30 April 2019 2:41 PM GMT
Share Post

वीरेन्द्र सुधाकर

पानीपत। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के दृष्टिगत लघु सचिवालय के कांपैंस हॉल में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने की। अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव आरटीए प्रीति ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। आरएसए अभिषेक कुमार, सहायक सचिव आरटीए के सम्मी शर्मा व पीडब्ल्यूडी कार्यकारी अभियंता प्रदीप अत्री ने भी अनेक सुझाव दिए।

उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष लाखों सड़क दुर्घटनाएं होती है जिसमें हजारों व्यक्तियों की असमय ही मृत्यु हो जाती है। यदि सड़कों की हालत अच्छी हो सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल तथा निंयत्रक उपकरण लगे हुए हो और लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पूरी जानकारी हो तो निश्चत रूप से सड़क दुर्घटना की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आ सकती है। ड्राईविंग करते वक्त लोगों को धैर्यशील होना चाहिए। कुशल ड्राईवर वहीं है जो अति-विश्वास से दूर रहकर पूरा आत्मविश्वास बनाएं रखे। उन्होंने कहा कि जीटी रोड़ पर बड़ौली व बाबरपुर के पास तथा दिल्ली की ओर मलिक पेट्रोल पम्प व खादी आश्रम के पास अक्सर लोग रोंग साईड वाहन चलाते है जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है इसलिए इन स्थानों पर पुलिस अधिकारियों को कड़ी नजर रखनी होगी।

उन्होंने कहा कि जीवन सभी का महत्वपूर्ण है सभी की अपनी-अपनी जिम्मेदारी है समाज का कोई भी व्यक्ति असमय सड़क दुर्घटनाओं के कारण अपंग हो जाता है अथवा उसकी असमय मृत्यु हो जाती है तो यह सबके लिए बड़े दुख की बात है इसलिए सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सभी अधिकारियों व केन्द्र व प्रदेश सरकार और कम्पनियों के सभी अधिकारियों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का उचित निर्वहन करते हुए सड़क सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव आरटीए प्रीति ने कहा कि रात्रि के समय सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए बिजली विभाग को ओर अधिक प्रयास करने चाहिए तथा सड़कों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों को हटवाया जाएं। सभी गाड्यों, ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे भी रिफलैक्टर लगवाया जाए। सड़कों पर सुरक्षा के चिन्ह अंकित करवाएं जाए। 25 सैक्टर में अवैध खड़े होने वाले ट्रकों को हटवाया जाए।

पानीपत के पश्चिम दिशा से गुजरने वाली नहर के किनारे पर लगी लोहे की बाड़ को ठीक करवाया जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि शहर की सड़को पर ड्राईविंग करना एक बहुत कठिन प्रािढया है इसलिए अभिभावक नाबालिक बच्चों को ड्राईविंग के लिए अपने वाहन न दे। इसके अलावा सभी विद्यालयों के प्राचार्य अभिभावकों के साथ अपने-अपने स्कूल में बैठक करके उन्हें सड़क दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में ओर अधिक बताए तथा अपने स्कूलों में नाबालिक छात्रों को स्कूटी व मोटरसाईकिल पार्किंग न करने दे। उन्होंने आम जनता से भी अनुरोध किया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वे भी अपना भरपूर सहयोग जिला प्रशासन को दे।

Share it
Top