Home » हरियाणा » लोगों को अच्छी गुणवत्ता की कानूनी सेवाएं देना डीएलएसए का मुख्य लक्ष्यःसंत प्रकाश

लोगों को अच्छी गुणवत्ता की कानूनी सेवाएं देना डीएलएसए का मुख्य लक्ष्यःसंत प्रकाश

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:2 May 2019 2:55 PM GMT
Share Post

राजकुमार कौशिक

थानेसर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश संत प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण आंचल के लोगों को कानूनी रुप से साक्षर करना और लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरुक करना बहुत जरुरी है। इसलिए इन लोगों को ग्रामीण स्तर पर अच्छी गुणवता की कानूनी सेवाए उपलब्ध करवाना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य लक्ष्य है।

सैशन जज संत प्रकाश वीरवार को जिला कोर्ट परिसर के एडीआर सेंटर से जागरुकता वाहन को हरी झंडी देने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सैशन जज संत प्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा. कविता काम्बोज, सीजेएम अमित ग्रोवर ने जागरुकता वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया। सैशन जज ने कहा कि लोगों को उनके दरवाजों पर अच्छी गुणवता की कानूनी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जागरुकता वाहन एक मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से एक पूरी योजना तैयार की गई है और पैनल के अधिवक्ताओं तथा पीएलवी की डयूटी भी लगाई गई है। डीएलएसए द्वारा गठित की गई यह टीम लोगों को विभिन्न विषयों पर जानकारी देगी और उनके कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरुक करेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा. कविता काम्बोज ने कहा कि जागरुकता वाहन कुरुक्षेत्र जिले के 54 से ज्यादा गांवों में पंहुचेगा और लोगों को जागरुक करने का काम करेगा। प्रचार वाहन के साथ गांव-गांव जाकर पैनल के अधिवक्ता और पीएलवी लोगों को जागरुक करेंगे। इस जागरुकता वाहन का मुख्य लक्ष्य है कि लोगों के दरवाजों पर पहुंचकर आमजन को कानून के प्रति जागरुक किया जा सके।

Share it
Top