Home » हरियाणा » जिला में अलग-अलग स्थानों सें 2 आरोपी काबू , 451 बोतल शराब बरामद

जिला में अलग-अलग स्थानों सें 2 आरोपी काबू , 451 बोतल शराब बरामद

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:6 May 2018 2:30 PM GMT
Share Post

पिपली, (अजय शर्मा)। जिला पुलिस द्वारा अलग स्थानों से 2 आरोपियो को काबू कर 451 बोतल शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस पवक्पा ने बताया कि गत 5 मई को सदर थाना थानेसर के सहायक उप निरीक्षक रिषि पाल व हैड कांसटेबल सुनील कुमार की टीम थाना सदर एरिया मे गश्त पर थी। गश्त के दौरान जब पुलिस टीम उमरी चौंक पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी तो यू पी नम्बर की एक वरना कार को रुकने का ईशारा किता तो कर चालक कार को मौका पर छोडकर भाग गया। शक होने पर पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो कार से अंग्रेजी शराब के 1680 पव्वे ( 420 बोतल ) शराब बरामद हुई। कार नम्बर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।वहीं थाना सदर थानेसर के सहायक उप निरीक्षक पंकज व सहायक उप निरीक्षक कृष्ण लाल की टीम ने गश्त के दौरान राजपाल वासी बोहली व अशोक कुमार वासी लायलपुर बस्ती मोहन नगर को अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे सिरसमा मोड पीपली से काबू कर उनके कब्जे से 31 बोतल शराब बरामद की है।

Share it
Top