Home » हरियाणा » किसानों के जेल भरो आंदोलन में किसी पकार की भी हिंसा नहीं होगी सहन : पार्थ

किसानों के जेल भरो आंदोलन में किसी पकार की भी हिंसा नहीं होगी सहन : पार्थ

👤 admin 4 | Updated on:8 Aug 2017 1:15 PM GMT
Share Post

राजकुमार वालिया

कुरुक्षेत्र। अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया है। भाकियू के इस आह्वान पर जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पशासन ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अलग-अलग जगहों के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्प किए हैं। वे मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में भाकियू आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के उदेश्य से अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
अतिरिक्प उपायुक्प ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार मुख्यालयों को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्प करने के आदेश देते हुए कहा कि जेल पशासन गिरफ्तारी के बाद किसानों को रखने की व्यवस्था बनाएंगे, ट्रैफिक पुलिस यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए रुट प्लान तैयार करेगी, जीएम रोड़वेज बसों की व्यवस्था करेंगे, जिला सिविल सर्जन एम्बूलेंस, नगर परिषद फायर बिग्रेड, जिला वन अधिकारी पेड़ों पर निगरानी रखेंगे, रेलवे पुलिस रेलवे ट्रैक पर पूरा फोकस रखेंगे, सिंचाई विभाग नहरों पर निगरानी रखेंगे और पुलिस पशासन भी निर्धारित स्थलों पर डयूटी देगा और नाकाबंदी करने की व्यवस्था करेगा।
एडीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने शांतिपूर्ण ढंग से 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया है। इस आंदोलन को लेकर सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर मुस्तैद रहकर ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करेंगे। इस आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी पकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और अधिकारी इस बात का भी ध्यान देंगे कि जीटी रोड़ और कोई भी अन्य मार्ग ब्लाक नहीं होने देंगे। पुलिस पशासन की तरफ से किसानों की गिरफ्तारी के लिए उचित व्यवस्था करेंगे। जो किसान गिरफ्तारियां देंगे उनको कुरुक्षेत्र और आसपास के जिलों की जेलों में रखा जाएगा। इसके अलावा पुलिस पशासन अतिरिक्प फोर्स का भी पबंध करना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपनी गिरफ्तारी देंगे, इसलिए इसकी व्यवस्था कर दी गई है, लेकिन किसी भी व्यक्पि को आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जो भी व्यक्पि कानून की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम नरेन्द पाल मलिक, एसडीएम सतबीर पुंडू, एसडीएम पूजा चांवरिया, डीएसपी मुख्यालय राज सिंह, डीआरओ चांदी राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share it
Top