Home » हरियाणा » तहसीलदार ने ली परेड की सलामी

तहसीलदार ने ली परेड की सलामी

👤 admin 4 | Updated on:10 Aug 2017 2:23 PM GMT
Share Post

गन्नौर, (राजेश आहूजा)। मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन, शांति का उन्नत्ति का प्यार का चमन। किड्जी प्री स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने इस नृत्य-गीत की प्रस्तुति के माध्यम से देश के प्रति अपनी भावनाओं व देश की समृद्धशाली संस्कृति का चित्रण किया। मौका था नई अनाज मंडी गन्नौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की द्वितीय रिहर्सल का।

गुरुवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की द्वितीय रिहर्सल में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार पूनम बब्बर ने परेड की सलामी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व का आयोजन गर्व की बात है। यह ऐसा अवसर है जब हम अपने वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि लेते हुए स्मरण करते हैं। पूर्ण श्रद्धा के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाना चाहिए।
इस दौरान मार्च पास्ट के बाद पीटी व डंबल शो का आयोजन किया गया, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्पाम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्पामों की प्रस्तुति से नई अनाज मंडी परिसर देशभक्ति के रंग से सराबोर हो उठी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दातौली व राजकीय व. मा. विद्यालय गन्नौर व गन्नौर मंडी के विद्यार्थियों ने समूहगान की प्रस्तुतियां दी। राजकीय माडल संस्कृति व. मा. विद्यालय की छात्राओं ने जोशिले पंजाब की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए गिद्दा की दमदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्पामों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर नायब तहसीलदार देशराज कंबोज ने भी विद्यार्थियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रिंसीपल इंद्रनाथ सिन्हा, प्रिंसीपल सतपाल वर्मा, प्रिंसीपल खेमकरण शर्मा, मुख्याध्यापक डा. अतर सिंह, प्रज्ञा, देवेंद्र कौर, चंद्रमोहन आदि मौजूद थे।

Share it
Top