Home » हरियाणा » स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यकमों की पस्तुति दें विद्यार्थी : नरेन्द्र

स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यकमों की पस्तुति दें विद्यार्थी : नरेन्द्र

👤 admin 4 | Updated on:10 Aug 2017 2:25 PM GMT
Share Post

राजकुमार वालिया

कुरुक्षेत्र। एसडीएम नरेन्द पाल मलिक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ध्वजारोहण करेंगी। इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए चयनित स्कूलों के विद्यार्थी आकर्षक और बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यकमों की पस्तुति देंगे। इन सांस्कृतिक कार्यकमों की तैयारियों में किसी पकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। सभी चयनित स्कूल अपने-अपने स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यकमों की रिहर्सल जारी रखेंगे और 13 अगस्त को नई अनाज मंडी थानेसर में फाईनल फुल ड्रैस रिहर्सल की पस्तुति देंगे।
वे वीरवार को नई अनाज मंडी में स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी सुंदर ड्रेस के साथ कार्यकम स्थल पर पहुंचेंगे और अच्छे कार्यकम देने का पयास करेंगे। इस कमेटी के सदस्यों के समक्ष चयनित 6 स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी पस्तुति दी। इस रिहर्सल में बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सहारा स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर, गीता कन्या स्कूल, महाराणा पताप स्कूल, महावीर जैन स्कूल की टीम ने अपनी पस्तुति दी। सभी टीमों ने अपनी-अपनी तरफ से बेहतर पदर्शन करने का पयास किया। इन पस्तुतियों को देखने के उपरांत एसडीएम ने सांस्कृतिक कार्यकमों के दौरान रही कुछ कमियों को दूर करने के लिए सम्बंधित टीम के शिक्षक को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम रिहर्सल के दौरान भी कमियों को दूर नहीं किया गया तो टीम को मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन टीमों का कम निर्धारित कर दिया गया है। ये टीमें 15 अगस्त को अपने कम के अनुसार ही पस्तुति देंगी। सभी टीमें अपने-अपने गीत को 2 या 3 पैन ड्राईव में लेकर नई अनाज मंडी में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों की टीमों को अभी और पैक्टिस करने की जरुरत है। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य इन स्कूलों से लगातार सम्पर्प करके सांस्कृतिक कार्यकमों को और अधिक बेहतर बनाने का पयास करेंगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सभी विद्यार्थी रंग-बिरंगी सुंदर ड्रैस पहनकर सांस्कृतिक कार्यकमों की पस्तुति देंगे ताकि 30 मिनट की यह पस्तुति दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ सके। इस कार्यकम के मंच का संचालन बृज शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share it
Top