Home » हरियाणा » संत गोपालदास को किया कोर्ट में पेश

संत गोपालदास को किया कोर्ट में पेश

👤 admin 4 | Updated on:17 Aug 2017 1:48 PM GMT
Share Post

रोहतक (तारीफ शर्मा) । गोचारान भूमि पर सुपीम कोर्ट के फैसले का लागू करवाने के लिए जेल में भी अनशन कर संत गोपालदास को कोर्ट में पेश किया गया। इस बार भी संत ने बेल बांड भरने से इंकार कर दिया, जिससे उन्हें वापस जेल भेज दिया गया। कोर्ट में संत की पेशी के दौरान उनके भक्प व समर्थक मौजूद रहे। मौके पर मौजूद गोभक्प में खासी नराजगी नजर आई। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए आज 70 साल हो चुके है। लेकिन, अब भी देश के नागरिक गुलामी से बदतर जीवन जी रहे है। देश में संतों की सरकार के बावजूद न्याय केसबसे बडेक्व मंदिर कहे जाने वाले सुपीम कोर्ट के आदेशों की सरेआम अवेहलना की जा रही है। गोभक्प देव कुमार ने कहा कि देश व जनता के हितों की बात करने वाले को मौजूदा पदेश सरकार जेल में डाल रही है, गंदे कार्य करवाने वालों को जेल से बाहर निकालाने का कार्य पदेश सरकार कर रही है। लेकिन, अब भाजपा के ये खेल ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा वि सुपीम कोर्ट की अवमानना करने वालों के खिलाफ अवाज उठाने वाले संत को जेल में डाला गया है। संत संत गोपालदास द्वारा आई.जी. कार्यालय पर पदर्शन के दौरान साथ रहे संत जगदानंद, कृष्ण पाली व गौभक्प दवेश को जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया। इन्होंने मानसरोवर पार्प में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि संतगोपालदास के साथ जेल में अच्छा व्यवाहर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संत गोपालदास नाक में लगी पाईप से जल लेते है। इसके बावजूद उन्हें स्वच्छ पेयजल मुहैया नहीं करवाया जा रहा है। संत के पति सरकार की मंशा सही नहीं है।

Share it
Top