Home » हरियाणा » प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास के नये आयाम कर रही है स्थापित : बख्शीश

प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास के नये आयाम कर रही है स्थापित : बख्शीश

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:5 Oct 2017 2:43 PM GMT
Share Post

करनाल, (अमन सचदेवा)। असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्प ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है। राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के एक समान विकास कार्य करवाया जा रहा है। विधायक वीरवार को खंड कार्यालय मुनक के भवन का नारियल तोड़कर विधिवत शुभारम्भ करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह भवन करीब साढ़े तीन एकड़ में बनेगा और इस पर लगभग एक करोड़ 96 लाख 86 हजार रूपये खर्च होंगे।

विधायक ने उपस्थितजनों को विकास कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुताना-सालवन वाया बल्ला की सड़क को 10 मीटर तक चौड़ा बनाया जाएगा,जिसकी मंजूरी मुख्यमंत्री से मिल चुकी है तथा खेड़ी मुनक से बालपबाना तक की सड़क का भी मजबूतीकरण किया जाएगा। इसके अलावा इसी वर्ष असंध क्षेत्र की 15 नई सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को वरीयता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खंड कार्यालय का यह भवन दो मंजिला होगा। सरकार द्वारा इसे 30 सितम्बर 2018 तक बनाने का लक्ष्य रखा है,लेकिन यह कार्य मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस भवन में एक बीडीपीओ का कमरा,एक एसडीओ पंचायती राज का कमरा,चेयरमैन,वाईस चेयरमैन का कमरा,एक कॉन्प्रेंस हाल,लेखाकार रूम तथा स्टाफ के कमरें बनाये जाएंगे।
इसके बाद विधायक ने गांव में ही महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्पाम में शिरकत की तथा भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति के सामने माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संत महापुरूष किसी एक जाति व धर्म के ना होकर अपितू सबके सांझे व्यक्तित्व होते है। भगवान वाल्मीकि जी एक ऐसे महर्षि थे ,जिन्होंने समाज को शिक्षित होने की सही दिशा दिखाई थी और श्रीमद रामायाण की रचना की। रामायाण विश्व का अकेला ऐसा महा काव्य है जो मानवीय जीवन के प्रभावशाली आदर्शों पर आधारित है। हम सबकों उनके दिखाएं रास्ते पर चलकर समाज व देश की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। उनके आदर्श व जीवन मूल्य आज भी प्रसांगिक है।
इस मौके पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन गुलाब सिंह मुनक,मंडल अध्यक्ष महिपाल राणा,मंडल महामंत्री प्रदीप राणा,अजीत मढ़ाड गोली, ब्रह्मपाल राणा, सरपंच हवा सिंह,कृष्ण भम्बरेहड़ी, मुकेश राणा, बलवान सिंह,उदय सिंह चौहान, ब्लॉक समिति सदस्य रामफल, सतीश फौजी,मुकेश कुमार, राजकुमार, कुशल पाल राणा,राजेन्द्र प्रजापत सहित अन्य मौजूद थे।

Share it
Top