Home » हरियाणा » नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की भारत यात्रा पहुंची बहादुरगढ़

नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की भारत यात्रा पहुंची बहादुरगढ़

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Oct 2017 1:50 PM GMT
Share Post

राकेश पंवार

बहादुरगढ़। नोबल पुरस्कार के विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा बाल यौन शोषण तथा तस्करी से लड़ने के बारे में पूरे देश में अभूतपूर्व जागरूकता निर्मित करने के लिए 11 सितम्बर को आरंभ की गई 35 दिवसीय भारत यात्रा अपने 34 वें दिन बहादुरगढ़ पहुंची। सेक्टर-9 बाइपास स्थित सैनिक पब्लिक स्कूल में भारत यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। सैकड़ों बच्चों ने फूल बरसाएं और उनकी इस मुहिम में सहयोग करने की शपथ ली। 11 सितंबर से शुरू हुई इस यात्रा का अंतिम पड़ाव बहादुरगढ़ व दिल्ली है। 16 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन में 22 राज्यों से होते हुए करीब 11 हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा का समापन होगा। कार्यकम के दौरान कैलाश सत्यार्थी ने सम्बोधन में कहा कि देश में जिन बच्चों के साथ यौन शोषण होता है, उनके माता-पिता शिकायत करने से डरते हैं कि बदनामी होगी। इसी चुप्पी को तोड़ने के लिए भारत यात्रा शुरू की गई है। यह एक युद्ध है, जो माता-पिता को जागरूक करने के लिए छेड़ा गया है। यह यात्रा समाज से बाल हिंसा के कलंक को खत्म करने के लिए आयोजित की जा रही है। बाल यौन शोषण के खिलाफ उनकी भारत यात्रा विश्व की पहली सांस्कृतिक और सामाजिक त्रढांति है। उनकी इस यात्रा को सभी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक, औद्योगिक, मजदूर संगठनों और राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने यात्रा के संयोजक व हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य बाल कृष्ण गोयल के कार्य की सरहना करते हुए कहा की हरियाणा पहुँचने के बाद इस यात्रा को सफल बनाने का श्रेय गोयल को जाता है उन्होंने कहा कि बाल कृष्ण गोयल ने हमारे आंदोलन से जुड़ कर अपना जीवन बच्चो के पति समर्पित कर दिया है और लगातार बच्चो के लिए कार्य कर रहे है इसी अवसर पर हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य बाल कृष्ण गोयल ने गोयल अपने सम्बोधन में कहा की ये यात्रा भारत में एक नई कांति लेकर आएगी जिससे बच्चो का वर्तमान और भविष्य दोनों सुरक्षित होंगे उन्होंने कैलाश सत्यार्थी जी का स्वागत करते हुए कहा की हरियाणा की भूमि पर पड़े उनके कदम हरियाणा के बच्चो के लिए के नया आयाम स्थापित करेंगे और बच्चे उनके पदचिन्हो पर चलकर अपना व् अपने देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर उनकी पत्नी सुमेधा कैलाश सत्यार्थी, हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य बाल कृष्ण गोयल, वर्ल्ड टीचर एसोसिएशन के जनरल सेकेटरी मिस्टर पेड, एसडीएम जगनिवास, डीएसपी भगत राम स्कूल के पिंसिपल बीएल भारद्वाज के साथ अन्य लोग भी मौजूद
सैनिक पब्लिक नवनिर्मित आउटडोर खेल स्टेडियम का उद्घाटन नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा किया गया इस स्टेडियम का नाम नाम कैलाश सत्यार्थी स्टेडियम पर रख कर उन्ही को समर्पित किया गया। भारत यात्रा के दौरान जब वह बहादुरगढ़ पहुंची तो यहां बाईपास से ही शहर के लोगों ने उनके अभियान में जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ साथ बच्चों ने भी गाते बजाते व योन शौषण के खिलाफ नारे लगाते हुए पैदल मार्च के साथ सभा की स्टेज तक यात्रा निकाली। इस मौके पर बच्चों का उत्साह देख कैलाश सत्यार्थीं ने कहा कि बहादुरगढ़ के बच्चे सच में बहादुर हैं। कार्यकम के अंत में सत्यार्थी बच्चों के बीच जाकर उनसे मिले तो बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Share it
Top