Home » हरियाणा » आरोपियों से लूटे गए मोबाइल फोन व नकदी बरामद, भेजा जेल

आरोपियों से लूटे गए मोबाइल फोन व नकदी बरामद, भेजा जेल

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:17 Oct 2017 5:16 PM GMT
Share Post

सोनीपत , (वीअ)। जिले की थाना राई पुलिस ने रिमाण्ड अवधि के दौरान नकदी व मोबाईल फोन लूटने की घटना के आरोपियों पवन पुत्र मेहर सिंह निवासी पावसरा, बिल्लू पुत्र रमेश व अकिंत पुत्र देवेन्द्र निवासी बहालगढ जिला सोनीपत से लूटे गये मोबाईलफोन व नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। 15 अक्टूबर को शाहरूख खान पुत्र मारूख खान निवासी छकवासीपुर जिला अमोरा यूपी ने थाना राई में शिकायत दी थी कि पवन व दो नामपता नामालूम युवको ने बींसवा मील चैंक के नजदीक से मेरे दो मोबाईफोन व 2500 रूपये की नकदी छिन कर ले गये है। इस घटना का उक्त शाहरूख खान के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना राई में अभियोग दर्ज किया गया। अनुसंधान टीम ने आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों पवन पुत्र मेहर सिंह निवासी पावसरा, बिल्लू पुत्र रमेश व अकिंत पुत्र देवेन्द्र निवासी बहालगढ को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियों से लूटा गया एक मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया गया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड अवधि के दौरान अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियों के बताये अनुसार लूटे गये दो मोबाईल फोन व 2500 रूपये की नकदी को भी इनके रिहायशी मकानों से बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपियों को आज न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

Share it
Top