Home » हरियाणा » इको-प्रैंडली दीवाली' मनाने के लिए आमंत्रित किया

इको-प्रैंडली दीवाली' मनाने के लिए आमंत्रित किया

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:17 Oct 2017 5:17 PM GMT
Share Post

हिसार , (प्रवीन कुमार)। वोडाफोन इण्डिया अपने हॉलमार्क स्टाईल में इस दीवाली उपभोक्पाओं के लिए अनूठी पेशकश लेकर आए हैं। वोडाफोन ने अपने सभी स्टोर्स में 18 और 19 अक्टूबर के बीच उपभोक्पाओं को `इको-प्रैंडली दीवाली' मनाने के लिए आमंत्रित किया है। जिसके तहत वे ऑगमेंटेड रिएल्टी टेकनोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पर्सनलाइ जीआईएप बना कर अपने प्रियजनों को दीवाली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। इस दौरान वोडाफोन के स्टोर्स दीवाली एक्सेसरीज से लैस होंगे और पारम्परिक परिधानों में सजा स्टाप स्टोर में आने वाले हर उपभोक्पा का अभिवादन कस्टमाइ ज्ड ऑपर के साथ करेगा, जिसके माध्यम से उपभोक्ता अनूठा पर्सनल दीवाली ग्रीटिंग (जीआईएप) अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं और साथ ही आकर्षक उपहार जीतने का मौका भी पा सकते हैं। स्टोर के कर्मचारियों की मदद से वोडापोन के उपभोक्पा ऑगमेंटेड रिएल्टी टेकनोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अपने प्रियजनों के लिए इको-प्रैंडली `पुलझड़ियां' भी बना सकते हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और परिवारजनों को भेज सकते हैं। हर उपभोक्पाओं को वोडापोन की ओर से थैंक्यू कार्ड भी मिलेगा।


Share it
Top