Home » हरियाणा » भारतीय संस्कृति और हिंदू समाज में हैं दीपावली का विशेष महत्वः दिनेश शेखावत

भारतीय संस्कृति और हिंदू समाज में हैं दीपावली का विशेष महत्वः दिनेश शेखावत

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:17 Oct 2017 5:18 PM GMT
Share Post

बहादुरगढ़, (राकेश पंवार)। ग्लोबल मोंटसरी स्कूल में धनतेरस के पावन अवसर पर धन के प्रतीक भगवान धन्वंतरि महाराज और कुबेर महाराज की और शिक्षा की देवी माँ सरस्वती के मंदिर में माता सरस्वती गणेश की पूजा करके स्कूल के सारे स्टाफ के साथ दीपावली के इस कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से सभी ने मिलकर मनाया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर देवेंद्र धमीजा, अंजू धमीजा, जतिन धमीजा, स्कूल प्रिंसिपल मीनू जैस्वाल और भारतीय जनता पार्टी जिला झज्जर के जिला संयोजक इतिहास संकलन विभाग दिनेश सिंह शेखावत और स्कूल के सभी अध्यापक ओर अध्यापिकाये तथा बाकी सभी स्टाफ सदस्यों ने पूजा अर्चना करके सभी के सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश शेखावत ने अपने संबोधन में कहा की दीपावली का त्यौहार भारत में हम तब से मना रहे हैं जब अयोध्या के राजा दशरथ पुत्र श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तब अयोध्यावासियों ने इस खुशी में पूरी अयोध्या के अंदर घी के दीप जलाकर भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी का भव्य स्वागत किया था तब से भारतीय संस्कृति में और हिंदू समाज में दीपावली का एक विशेष महत्व है। इस त्यौहार पर सब लोग नए कपड़े खरीदते हैं, मिठाईयां बांटते हैं। दिपावली के अगले दिन भगवान गोवर्धन की पूजा की जाती हैं उसके अगले दिन भैया दूज मनाई जाती है। इस प्रकार से दीपावली केवल एक दिन का त्यौहार ना होकर पांच दिनों का त्योहार है। सभी को भाईचारे से मिल जुलकर इस त्यौहार को मनाना चाहिए। दिनेश शेखावत ने कहा कि इस स्कूल को चलाने में अपनी मेहनत से आगे बढ़ाने में योगदान दें।

Share it
Top