Home » हरियाणा » दिव्यांग बच्चों ने धूमधाम से मनाया दीवाली पर्व

दिव्यांग बच्चों ने धूमधाम से मनाया दीवाली पर्व

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:17 Oct 2017 5:19 PM GMT
Share Post

राकेश पंवार

बहादुरगढ़। शहर के पटेल नगर स्थित बाबा रामदास एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित आशा किरण स्पेशल स्कूल के प्रांगण में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने रंगोली बनाई व दीपक जलाए। इस अवसर पर स्कूल की संचालिका कुसुमलता ने बच्चों को दीपावली के पर्व को मनाने की महत्वता के बारे में बताया कि वैसे तो हमारे देश में अनेक त्यौहार मनाए जाते हैं परंतु दीपावली त्यौहार का अपना विशेष महत्व है इस दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या वापस लौटे थे। इसकी खुशी लोगों ने घी के दीपक जला कर एक दूसरे को मिठाई बांटकर बनाई थी। इस अवसर पर सभी बच्चों को मिठाई बांटी गई व गिफ्ट प्रदान किए गए। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Share it
Top