Home » हरियाणा » हरियाणा वाल्मीकि महासभा द्वारा सिलवर जुबली कार्पाम कडाके की ठंड व धुंध को मध्यनजर हुआ स्थागित

हरियाणा वाल्मीकि महासभा द्वारा सिलवर जुबली कार्पाम कडाके की ठंड व धुंध को मध्यनजर हुआ स्थागित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:4 Jan 2018 12:19 PM GMT
Share Post

करनाल (अमन सचदेवा) । हरियाणा वाल्मीकि महासभा द्वारा 7 जनवरी को पचांयत भवन करनाल में मनाया जाने वाला सिलवर जुबली कार्पाम कडाके की ठण्ड व धुंध को मध्यनजर रखते हुए स्थागित कर दिया गया है, जल्द ही समारोह की नई तिथि की घोषणा की जाएगी। यह जानकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एमएल सारवान ने सैक्टर -9 करनाल में एक बैठक में दी। उन्होनें बताया कि हरियाणा वाल्मीकि महासभा द्वारा 7 जनवरी को पचांयत भवन करनाल सिलवर जुबली कार्पाम मनाया जाना था लेकिन महासभा की जिला इकाईयों की तरफ से सुझाव आये है की इस समय कडाके की ठण्ड व धुंध बहुत ज्यादा पड रही है क्यों न समारोह की तिथि में बदलाव किया जाए, इसलिए महासभा द्वारा उक्त सुझाव को मध्यनजर रखते हुए यह कार्पाम स्थागित कर दिया गया है, जल्द ही समारोह की नई तिथि की घोषणा की जाएगी। इस बैठक में महासभा के प्रधानमहासचिव सत्यवान डिलोढ, मीडिया सलाहकार रघुबीर गागट, जिला अध्यक्ष कं वरभान, महासचिव तिलक बिरला, सदस्य जयपाल चनालिया, राजिंद्र कुमार सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।

Share it
Top