Home » हरियाणा » चेयरमैन जोगीराम सिहाग ने राजली से किया पॉलीथीन मुक्त अभियान का आगाज

चेयरमैन जोगीराम सिहाग ने राजली से किया पॉलीथीन मुक्त अभियान का आगाज

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 Jan 2018 2:22 PM GMT
Share Post

हिसार, (वीअ)। हॉऊसफेड हरियाणा के चेयरमैन जोगीराम सिहाग ने बरवाला हलके के गांव राजली में जहां पॉलीथीन मुक्त ग्राम अभियान का आगाज किया, वहीं ग्रामीणों की समस्याएंभी सुनी। इस दौरान चेयरमैन जोगीराम सिहाग ने कहा कि पॉलीथीन मिठा जहर है। जिसके चलते पर्यावरण प्रदूषण व मानव स्वभाव व स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इससे पहले चेयरमैन जोगीराम सिहाग ने गांव में फैले पॉलीथीन के कचरे को एकत्र करने के अभियान में भी सहयोग दिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भविष्य में पॉलीथीन का उपयोग न करने की शपथ भी दिलवाई।

गांव के पंचायत भवन में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान बिजली, पानी व स्वास्थ्य व दूसरे प्रकार की कमियों को अविलंब प्रभाव से दुरुस्त करने के आदेश दिए। साथ ही खेतों की नालियों को पक्का करने, गलियों का सुधार करने व सरकारी कर्मचारियों के रिक्त पद अविलंब भरवाने के लिए उन्होंने ग्रामीणों का आश्वस्त किया। इस दौरान सरपंच ओमप्रकाश, ग्राम सचिव नरेश, सुभाष ग्रेवाल, पूर्व सरपंच बलवान सिंह, सुनील, महेन्द्र बूरा, लीलाराम, कुलदीप, राजेश, आजाद सुण्डा, डा. मन्जीत सरसौद, राजेश, बह्रानन्द, महेन्द्र चहल, कृष्ण सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
कल मिलगेट में सुनेंगे समस्याएं ः- बरवाला क्षेत्र में जनसंपर्प अभियान के तहत 12 जनवरी को मिलगेट क्षेत्र में 11 बजे से जनसंपर्प से करेंगे। इसी प्रकार 13 जनवरी को धान्सू, 14 जनवरी को डाटा, 15 जनवरी को बरवाला शहर, 18 को खरड़,19 को मिर्जापुर, 20 को लाडवा, 21 को सातरोड़ व 22 को दोबारा से बरवाला शहर के लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

Share it
Top