Home » हरियाणा » कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने माजरी में कबड्डी खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने माजरी में कबड्डी खिलाड़ियों को किया सम्मानित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 Jan 2018 2:24 PM GMT
Share Post

राकेश पंवार
बादली। खिलाड़ी अपना पूरा ध्यान और हिम्मत मैडल जीतकर देश व पदेश का नाम रोशन करने पर लगा दें। सरकार खिलाड़ियों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए तत्पर रहेगी। पदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम पकाश धनखड़ ने वीरवार को बादली विधान सभा क्षेत्र के गांव माजरी में कबड्डी पतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर लौटे युवा खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की पाथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने स्वयं भी पतिभाशाली खिलाड़ियों को समय-समय पर मदद की है और भविष्य में भी पतिभावान खिलाड़ियों को मदद को तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे रोल मॉडल है। कृषि मंत्री औम पकाश धनखड़ ने माजरी गांव के पतिभाशाली खिलाड़ी रवि पुत्र वजीर सिंह, पदीप पुत्र देवेंद,विशाल पुत्र सतपाल, बिट्टु पुत्र सतपाल को कबड्डी पतियोगिता में मैडल जीतने पर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कृषि मंत्री ने चारों खिलाड़ियों को ऐच्छिक कोष से 11 -11 हजार रूपए पोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा भी की। कृषि मंत्री ने कहा वि पतिभावान खिलाड़ी मेहनत करें और आगे बढ़े, जहां खिलाड़ियों को मदद की जरूरत होगी, वे मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। ग्रामीणों ने कृषि मंत्री के पयासों की जमकर पंशसा की। कृषि मंत्री धनखड़ ने कहा कि युवा डिजिटल साक्षरता की सोच से आगे बढ़कर आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता )की पढ़ाइं& पर ध्यान दें। अमेरिका व अन्य पश्चिमी देश डिजिटली साक्षर होकर अब आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता )की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं । कृषि मंत्री ने कहा कि रोबोट व अन्य अन्य आधुनिक मशीनें आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता )के साथ विकसित की जा रही है। हमें डिजिटल साक्षर होकर आगे बढना होगा। इसके लिए माजरी गांव डिजिटल साक्षरता पेंद भी खोला जाएगा। इस अवसर जिप चेयरमैन परमजीत सौलधा, पवन छिल्लर, आनंद सागर, राय सिंह, अनिल शाहपुर, अमित कुमार, बिजेंद मांडौठी, मास्टर सुनील गुलिया, कृष्ण कोट तथा पशासन की ओर से एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, डीएसपी हंसराज सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share it
Top