Home » हरियाणा » निजी इंजीनियरिंग कालेज को कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय द्वारा ईपीएफ जमा न करवाने पर कारण बताओ नोटिस जारी

निजी इंजीनियरिंग कालेज को कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय द्वारा ईपीएफ जमा न करवाने पर कारण बताओ नोटिस जारी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 Feb 2018 3:09 PM GMT
Share Post

कुरुक्षेत्र, (अमित गर्ग)। एक निजी इंजीनियरिंग कालेज को कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब रहे कि कुरुक्षेत्र के एसोसिएशट पोफेसर हरीश चुघ ने शिकायत दी थी कि उनका कालेज द्वारा ईपीएफ काटना अगस्त 2014 से बंद कर दिया गया है। हरीश चुघ ने बताया कि तीन माह तक तो उन्हें पता ही नहीं लगा कि उनका ई पी एफ कटना बंद हो गया है, क्योंकि इस निजी कालेज द्वारा कोई भी सैलरी स्लिप नहीं दी जाती थी। उन्होंने बताया कि उनके अलावा भी कई अन्य कर्मचारियों का अगस्त 2014 से ई पी एफ नहीं जा रहा था। जिसकी उन्होंने शिकायत की और जांच कमेटी ने इस शिकायत को सत्य पाया। जांच कमेटी ने 25 लाख से अधिक बकाया दिखाया और इसके लिए इस निजी कालेज को भरने के लिए पत्र भी लिखा। वहीं कालेज पशासन ने पत्र का जवाब देते हुए जांच कमेटी को लिखा है कि जांच कमेटी द्वारा ईपीएफ की रकम को लेकर हिसाब-किताब में कुछ गड़बड़ी हो गई है। जांच कमेटी ने पत्र में ये भी लिखा है कि अगर कालेज द्वारा तय समय सीमा में पैसे नहीं भरे गए तो सैक्शन 7-ए के तहत जांच की जाएगी।

Share it
Top