Home » हरियाणा » एएनएम/जीएनएम की छात्राओं ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया

एएनएम/जीएनएम की छात्राओं ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 Feb 2018 3:10 PM GMT
Share Post

रोहतक, तारीफ शर्मा । स्टूडैंट्स फैडरेशन ऑप इडिया (एसएपआई) ने एएनएम/जीएनएम की छात्राओं की समस्याओं को उजागर करते हुए अपने राज्य कार्यालय में पैस वार्ता की। पैस से बातचीत करते हुए एसएपआई राज्य सचिव सुमित सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा एएनएम/जीएनएम की छात्राओं तथा अनके अभिभावकों का 5 साल से शोषण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि एएनएम का कोर्स डेढ साल व जीएनएम का कोर्स तीन साल का होता लेकिन 5 साल होने के बाद भी कोर्स पूरानही हुआ है। अनेको बार छात्राएं एसएपआई के नेतृत्व में सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, डीएमईआर डारेक्टर व अन्य पशासनिक अधिकारियों से मिल चुकी है। लेकिन कोई पायदा नही हुआ। कोई भी छात्राओं की बात सुनने को तैयार नही है। 2013 से अब तक छात्राओं ने अनेकों धरने पदर्शन जिला व राज्य स्तर पर किए है जिनके कारण सरकार एक बार उन्हे आश्वासन दे देती है लेकिन करता कुछ नही है। वैसे तो सरकार बेटी-बचाओं बेटी-पढाओं का नारा देती है लेकिन बेटियों के हकों की बात करने जाती है तो उन पर लाठियां बरसाई जातीहै। 2015 में करनाल में राज्यस्तरीय पदर्शन में लड़कियों पर लाठीचार्ज किया गया लेकिन वो डटी रही उसके दबाव में जल्द ही सरकार को उनका रिजल्ट देना पड़ा लेकिन उसके बाद अगले वर्ष के पेपर नही लिए गए जिसके कारण छात्राओं का आर्थिक, मापसिक शोषण हो रहा है। एसएसआई रोहतक जिलाध्यक्ष सुरन्द ने बताया कि एएनएम/जीएनएम की मांगों बहुत ही बुनियादी है पुरी होनी चाहिए लेकिन पुरी नही की जा रही है ।

Share it
Top