Home » हरियाणा » विकलांग अधिकार मंच ने बैठक बुलाई

विकलांग अधिकार मंच ने बैठक बुलाई

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 Feb 2018 3:11 PM GMT
Share Post

रोहतक, तारीफ शर्मा । विकलांग अघिकार मंच रोहतक की और से 25 परवरी को तमाम श्रेणींयों के विकलांगों के पहचान पत्र बनवाने ,विकलांगता पेंशन 5 हजार किए जाने , बस पास बनाने , नैंकरियों में खाली पडे आरक्षित पदों को भरने और स्थायी विकलांगता के पमाण पत्रों का नवीनेकरण कराने की, परेशान करने वाले फैसले को वापिस लेने जैसे सवालों पर 11बजे मानसरोवर पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, इस बैठक मे जिला समाज कल्याण विभाग की और से विकलागों के पहचान पत्र के पार्म भरे जाने में आने वाली दिक्कतों के बारे में सक्षम कार्यकर्ता भी बैठक में हिस्सा लेंगे , विकलांग अधिकार मंच के सचिव संजय व अध्यक्ष मोहित सुहाग ने बताया कि सभी विकलांग अपना विकलांग पमाणं पत्र , रक्प समूह कि जांच का पमाण पत्र कोई भी दो पहचान और दो पोटो साथ लोकर आऐं , विकलांग अघिकार मंच के पदेश सलाहकार नरेश कुमार भी इस बैठक में तमाम विकलांगों को उनकी जरूरतों और समस्याओं को लेकर संबोधित करेंगे


Share it
Top