Home » हरियाणा » नारी शक्ति को समर्पित रक्तदान शिविर के साथ पांच पतिभाओं को नारी नेत्री से किया विभूषित

नारी शक्ति को समर्पित रक्तदान शिविर के साथ पांच पतिभाओं को नारी नेत्री से किया विभूषित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:8 March 2018 1:54 PM GMT
Share Post

थानेसर, (राज कुमार कौशिक)। अंतर्राष्ट^ाrय महिला दिवस पर जनहित धर्मशाला पिपली में डायमंड रक्पदाता एवं पर्यावरण पहरी डॉ.अशोक कुमार वर्मा द्वारा नारी शक्पि को समर्पित 164वां स्वैच्छिक रक्पदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक और रेड त्रढा@स सचिव कुलबीर मलिक मु यातिथि पधारे जबकि शिक्षाविद डॉ.राम रतन शर्मा एवं अन्नपूर्णा ने कार्यत्रढम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में दंत चिकित्सक मोनिका अग्रवाल, सोनू कौशल और विमल विनोद वशिष्ठ उपस्थित रहे। सबसे पूर्व भारतमाता के चित्र पर दीप पज्वलित कर पुष्प अर्पित किये तत्पश्चात अतिथियों एवं नारी शक्पि को तिलक लगाकर एवं तुलसी के पौधे देकर बेटी दिव्या द्वारा स्वागत किया गया। समाज व देश के पति अपने-अपने क्षेत्र का कार्य ईमानदारी, लग्न व कर्तव्यपरायणता से करने के लिए पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया. इनमे शिक्षा के क्षेत्र में नमिता कौशिक, रक्पदान शिविर के संचालन में गुरजिंद कौर, नारी शक्पि का सबल रूप पस्तुत कर स्वयं मजदूरी करके अपनी बेटी को बी.टेक करा उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुसुम, अनेक बार रक्पदान करने के साथ अनेक सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने के लिए अंजलि और बच्चों के शैक्षिक विकास में योगदान के लिए सोनू कौशल को नारी सशक्पिकरण एवं नारी नेत्री स मान से अलंकृत किया गया।

मुख्यातिथि नमिता कौशिक ने कहा कि रक्पदान शिविर के शुभार भ के साथ नारी जाति का सम्मान करना एक अविस्मरणीय पल है। कुलबीर मलिक ने सभी रक्पदाताओ का साधुवाद करते हुए कहा कि रक्पदान एक पुनीत कार्य है। उन्होंने डॉ. अशोक कुमार वर्मा का साधुवाद देते हुए कहा कि 164 रक्पदान शिविर आयोजित करना एक बहुत ब?ाr उपलब्धि है और वो भी पीड़ित लोगों की सेवा को समर्पित है। डॉ. राम रतन शर्मा ने कहा नारी आज अबला नहीं है वो सक्षम है जो हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह दिन तब सार्थक होगा जब नारी को शिक्षा, व्यापार, घर, बाहर, मायके व् ससुराल में हर स्थान पर बराबरी मिलेगी चाहिए वह सम्पति में हो या अन्य पकार से।
शिविर के सफल संचालन में सुषमा वर्मा, पियंका वर्मा, दिव्या वर्मा, अक्षय वर्मा, सुमित खत्री, प्यारे लाल, अनिल सैनी युवा क्लब रतगल, रवि सैनी, मीनू, दिवांशु, मोहित रतगल, इब्राहिम, " तू, नरेश सैनी आदि ने विशेष योगदान दिया। डॉ. भारतेन्दु हरीश ने मंच संचालन किया. डॉ. विनोद तंवर की अध्यक्षता में रक्प संगृहीत किया गया। सभी रक्पदाताओं को पमाण पत्र के साथ एक एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Share it
Top