Home » हरियाणा » खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को किया नकल रहित परीक्षा के लिए प्रोत्साहित

खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को किया नकल रहित परीक्षा के लिए प्रोत्साहित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:8 March 2018 1:55 PM GMT
Share Post

गन्नौर (राजेश आहूजा) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) के अंतर्गत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान उपमंडल गन्नौर में विभिन्न फलाईंग दस्तों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी उर्मिल ग्रेवाल ने अपनी टीम के साथ दौरा करते हुए विद्यार्थियों को नकल रहित परीक्षाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया।

बोर्ड परीक्षाओं के तहत वीरवार को 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। विभिन्न स्कूलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें फलाईंग दस्ते जांच के लिए सािढय दिखाई दिए। एसडीएम अजय मलिक के फलाईंग दस्ते (प्रिंसीपल गुरदयाल सिंह तथा प्राध्यापिका रेणू व प्राध्यापक अनिल) ने राजकीय विद्यालय बेगा, दातौली आदि गांवों में स्थापित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
तहसीलदार पूनम बब्बर के फलाईंग दस्ते ने भी आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके फलाईंग दस्ते में शामिल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गन्नौर के प्रिंसीपल खेमकरण शर्मा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजपुर की प्रिंसीपल संतोष दुरेलिया ने निरीक्षण की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गन्नौर से की। यहां दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसके उपरांत उन्होंने शिवालिक पब्लिक स्कूल गन्नौर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुर्जर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आहुलाना का निरीक्षण किया।
खंड शिक्षा अधिकारी उर्मिल ग्रेवाल ने भी अपनी टीम के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों के अपामांकों की जांच की। साथ ही विद्यार्थियों के लिए बैठने आदि की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी मेहनत पर विश्वास रखें। अपनी तैयारियों के बल पर ही परीक्षाएं दें और नकल से दूर रहें। यदि कोई विद्यार्थी नकल करता पकड़ा गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share it
Top