Home » हरियाणा » सांसद कौशिक ने गन्नौर के गांवों के दौरे के दौरान दी करोड़ों की सौगात

सांसद कौशिक ने गन्नौर के गांवों के दौरे के दौरान दी करोड़ों की सौगात

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 April 2018 2:07 PM GMT
Share Post

बिजेन्द्र कुमार

गन्नौर। सांसद रमेश कौशिक ने गन्नौर के विभिन्न गांवों में करोड़ों रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि अति शीघ्र रेल कोच फैक्टरी के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 पर अंतर्राष्ट्रीय फल, फूल, सब्जियां, बागवानी एवं डेयरी उद्योग (टर्मिनल) मार्केट को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। बागवानी मार्केट तथा रेल कोच फैक्टरी से गन्नौर के विकास को नई दिशा मिलेगी।
आयुर्वेदिक औषधालय का शिलान्यास करते हुए चारदिवारी व गली का उद्घाटन किया। अंत में तेवड़ी गांव में स्कूल के कमरों को लोकार्पित करते हुए फिरनी के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए जनसमस्याओं की सुनवाई कर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि बीएसटी बंद होने से गन्नौर का विकास अवरूद्ध हो गया था, जिसका उन्हें बहुत दुख था। इससे सैंकड़ों युवाओं को बेरोजगार होना पड़ा। इस कमी को दूर करने के लिए अथक प्रयास किये गये जिसके बाद गन्नौर में रेल कोच फैक्टरी के निर्माण का रास्ता खुला है। अति शीघ्र रेल कोच फैक्टरी के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
एक्सप्रेस वे लोकार्पण के लिए तैयार है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 को 12 लेनमार्गी बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण निर्धारित समयावधि में पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास को नये आयाम दिये गये हैं। बाई पास बनवाये गये हैं। जींद-गोहाना-सोनीपत रेललाइन शुरु करवाकर रेलगाड़ी चलवाई गई है। सोनीपत रेलवे स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा दिलाया गया है जिसके सौंदर्यकरण व अत्याधुनिकरण के लिए आठ करोड़ रुपये और स्वीकृत कराये गये हैं। सोनीपत सहित गन्नौर रेलवे स्टेशन के निकट गंदगी के ढ़ेरों को पार्कों में तब्दील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राई व गन्नौर में हर विकास कार्य में उनका प्रमुख योगदान रहा है।
ताकि बिजली की समस्या जड़ से दूर की जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए तालाबों का संरक्षण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं की खरीद व उठान आदि को लेकर कोई समस्या नहीं आई। किसानों को समय पर भुगतान किया गया। इन मौकों पर मार्केट कमेटी गन्नौर के चेयरमैन रामकुमार धनखड़, नगर पालिका गन्नौर के चेयरमैन ईश्वर कश्यप, भाजपा के वरिष्ठ नेता आजाद सिंह नेहरा, रविंद्र दिलावर, निशांत छौक्कर, ठेकेदार सुनील शर्मा, मनिंद्र सन्नी, सतीश धनखड़, सरपंच रविंद्र पहल, हरेंद्र, दिलबाग, उपेंद्र, बीडीपीओ जगबीर दलाल आदि अधिकारीगण, सरपंच तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Share it
Top