Home » हरियाणा » डीसी सोनल गोयल ने बहादुरगढ़ में विकास के खाके को जांचा-परखा

डीसी सोनल गोयल ने बहादुरगढ़ में विकास के खाके को जांचा-परखा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:4 May 2018 3:14 PM GMT
Share Post

राकेश पंवार

बहादुरगढ़। उपायुक्त सोनल गोयल ने पावार को बहादुरगढ़ उपमंडल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते हुए मौके पर उपस्थित लोगों से फीडबैक लिया। मीडिया से रूबरू हो विभिन्न विकासात्मक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने जहां दोपहर पूर्व केएमपी एक्सप्रेस हाईवे की साइट विजिट की वहीं दोपहर उपरांत अधिकारियों की बैठक ले मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने पत्रकार वार्ता में गेट वे आफ हरियाणा बहादुरगढ़ शहर को विकासात्मक रूप से नया स्वरूप दिए जाने की बात भी कही। उन्होंने बेटियों के उत्थान में प्रशासन की ओर से निभाए जा रहे दायित्व पर भी विचार सांझे किए। उपायुक्त सोनल गोयल ने पावार को शहर के सैक्टर 6 स्थित बाल गृह का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद के माध्यम से संचालित बाल गृह में विपरित परिस्थितियों में परिवार से दूर रहने वाले बच्चों को अपनापन देते हुए उन्हें घरेलू माहौल प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बाल गृह में पहुंची नवजात बालिका जिसका नाम उपायुक्त की ओर से उमंग दिया गया है उसे गोद में ले दुलार देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
उपायुक्त सोनल गोयल ने डे केयर सैंटर में कार्यरत कर्मचारियों को छोटे बच्चों को संस्कावान बनाते हुए उनकी परवरिश करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बाल भवन प्रांगण में बच्चों के लिए आयोजित अन्य गतिविधियों का भी मुआयना किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिसर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी अहम भूमिका निभाएं।
उपायुक्त सोनल गोयल ने बहादुरगढ़ दौरे के दौरान शहर के सैक्टर 6 की निर्माणधीन सड़कों का भी मुआयना किया। पावार को उपायुक्त सोनल गोयल ने निर्माणाधीन पुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस हाईवे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आसौदा गांव के पास से केएमपी रेलवे ओवर ब्रिज पर संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। शहर के रेस्ट हाऊस सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि बहादुरगढ़ उपमंडल देश की राजधानी के साथ सटा है। ऐसे में विकास के बड़े महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट इस उपमंडल में चल रहे हैं। उपायुक्त सोनल गोयल ने शहर के रेलवे रोड पर जाम की समस्या से परेशानी को देखते हुए स्वयं निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुद पूरे रेलवे रोड पर अपामण की स्थिति को देखा और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को अपामण हटाने के आदेश दिए। इस मौके पर एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, डीआरओ मनबीर सांगवान, तहसीलदार मुख्तियार शर्मा, डीईओ सतबीर सिवाच, डीएसओ सत्यदेव मलिक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.के.दहिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share it
Top