Home » हरियाणा » किसान को मुआवजा नहीं दिया तो अटैच होगा डीआरओ का वेतन : काम्बोज

किसान को मुआवजा नहीं दिया तो अटैच होगा डीआरओ का वेतन : काम्बोज

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:5 May 2018 2:03 PM GMT
Share Post

थानेसर,(राजकुमार कौशिक)। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्पा मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि पिहोवा गुमथला गढु के किसान बलबीर सिंह को अगली मीटिंग से पहले राजस्व विभाग के अधिकारियों को अधिकृत की गई एक कनाल 2 मरले की जमीन का मुआवजा देना होगा। अगर राजस्व विभाग मुआवजा नहीं दे पाया तो अगली बैठक में डीआरओ का वेतन अटैच कर दिया जाएगा।

राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज शनिवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इससे पहले राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने मासिक बैठक के एजेंडे की 17 शिकायतों को सुना और कुछ का मौके पर समाधान किया और कुछ का समाधान करने के लिए कमेटियों गठित की है। इस एजेंडे के अलावा राज्यमंत्री ने विभिन्न विभागों से सम्बन्धित दर्जनों लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्यमंत्री ने कहा कि गुमथला गढु निवासी बलबीर सिंह ने हाउस में शिकायत रखी की उसकी व उसके भाईयो जसवंत व दर्शन सिंह की जमीन कई वर्ष पूर्व एनएच 65 बनने के नाम पर एक्कायर हुई थी, इस जमीन की मुआवजा राशि लाखों रुपए तय हुई, लेकिन वर्ष 2015 में राजस्व विभाग की गलती के कारण मुआवजा किसी दूसरे किसान को दे दिया गया। पार्थी राजस्व विभाग के चक्कर लगाता रहा और अभी तक मुआवजा नहीं मिला है, इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए ही पार्थी को बिना वजह परेशान किया जा रहा है, एक तरफ जमीन एक्कायर की और दूसरी तरफ मुआवजा भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजस्व विभाग के अधिकारियों को आगामी मिटिंग तक किसी भी तरीके से किसान बलबीर सिंह को लाखों रुपए का मुआवजा देने के आदेश दिए है।

Share it
Top