Home » हरियाणा » मुख्यमंत्री ने रिमोट से सोनीपत जिले में व्यायामशालाओं का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने रिमोट से सोनीपत जिले में व्यायामशालाओं का किया लोकार्पण

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:5 May 2018 2:06 PM GMT
Share Post

सोनीपत (राजेश आहूजा) उपमंडल गन्नौर में नवनिर्मित चार व्यायामशालाओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को रिमोट से लोकार्पित किया त् जिनका केबिनेट मंत्री कविता जैन, सांसद रमेशचंद्र कौशिक, उपायुक्त, रामचंद्र जांगड़ा आदि ने रिबन काटकर औपचारिक रूप से लोकार्पण किया। इस अवसर पर सभी मुख्यातिथियों ने कहा कि व्यायामशालाओं के निर्माण से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के विकास का नया रास्ता खुलेगा। ग्रामीण युवाओं को इसका पूर्ण लाभ उठाना चाहिए।

हरियाणा प्रदेश में निर्मित सैंकड़ों व्यायामशालाओं का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया त् इनमें केबिनेट मंत्री कविता जैन ने शनिवार सुबह जिला के गांव थाना कलां में व्यायामशाला का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आम जनता के हितों के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्मतिथि 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत प्रत्येक वर्ग के लिए विभिन्न कार्पामों का आयोजन किया गया। विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाया गया और उनकी जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि आज पांच मई को इस कार्पाम का समापन होने जा रहा है। इन कार्पामों का उद्देश्य गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देना, भाईचारे को बढ़ावा देना है। इन्हीं योजनाओं के बीच एक योजना है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को समझा और इस योजना के तहत देश की प्रत्येक महिला को गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध करवाया।
उन्होंने कहा कि आज इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल 401 व्यायामशालाओं का उद्घाटन पंचकूला से एक साथ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 26 व्यायामशालाएं सोनीपत जिला की हैं और आज प्रत्येक व्यायामशाला के उद्घाटन अवसर पर कार्पामों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ द्वारा योगा का कार्पाम भी आयोजित किया गया। इसके अलावा गांव की लड़कियों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। गन्नौर उपमंडल के चार गांवों की व्यायामशालाएं शामिल रही, जिनमें अगवानपुर, उद्देशीपुर, खूबडू तथा सरढ़ाना सम्मिलित थे। सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने उद्देशीपुर तथा अगवानपुर में व्यायामशालाओं को लोकार्पित करते हुए कहा कि इनका निर्माण पर करीब 1 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत आई है। प्रत्येक व्यायामशाला पर 32 लाख रुपये की लागत आई है। इनमें प्रमुख तौर पर योगाभ्यास कराया जाएगा।
श्रीमती जैन ने कहा कि अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत प्रत्येक वर्ग के लिए विभिन्न कार्पामों का आयोजन किया गया। विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाया गया और उनकी जानकारी दी गई।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान का उद्देश्य गांवों में स्वच्छता एवं भाईचारे को बढ़ावा देना भी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का पा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को समझा और इस योजना के तहत देश की पात्र महिलाओं को गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 309 व्यायामशालाओं का उद्घाटन पंचकूला जिला से एक साथ किया हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 26 व्यायामशालाएं सोनीपत जिला की हैं और आज प्रत्येक व्यायामशाला के उद्घाटन अवसर पर कार्पामों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ द्वारा योगा का कार्पाम भी आयोजित किया गया। इसके अलावा गांव की लड़कियों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर सोनीपत के सांसद ने कहा कि खेलों में हरियाणा संपूर्ण भारत का अग्रणी प्रदेश है, जिसके खिलाड़ी हर स्तर पर सर्वाधिक पदक लाते हैं। इसका श्रेय प्रदेश की खेल नीति को जाता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि उद्देशीपुर में वे अपने सांसद कार्यकाल में अभी तक करीब 1 करोड़ 36 लाख रुपये के विकास कार्य करवा चुके हैं। इसी प्रकार अगवानपुर में उन्होंने अब तक लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य करवाये हैं। गांवों के विकास को वे पूर्ण रूप से समर्पित हैं। किसी भी गांव में कोई भी कार्य शेष नहीं छोड़ेंगे। गांवों के सरपंच उनके पास कार्य लेकर आयें, पूरा वे करायेंगे। इस मौके पर उन्होंने अगवानपुर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करीब चार लाख रुपये की अनुदान राशि भेंट करने की भी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही उद्देशीपुर में प्रतिभाशाली खिलाडियों (अमित, गौरव, दीपक व अरूण) को सम्मानित भी किया।

Share it
Top