Home » हरियाणा » कर्नाटक में भी बनेगी भाजपा की सरकार : धुम्मन सिंह

कर्नाटक में भी बनेगी भाजपा की सरकार : धुम्मन सिंह

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:6 May 2018 2:30 PM GMT
Share Post

थानेसर, (राजकुमार कौशिक)। भारतीय जनता पार्टी पदेश संयोजक लीगल सेल धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि जिस तरह से देश में नरेंद मोदी पधानमंत्री की लहर चल रही है उसको देख कर आज यह फिर लगता है कि कर्नाटक में भी मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपना परचम लहराएगी । यह कर्नाटक के लोगों से उत्साह से लगता है क्योंकि वहां पर कांग्रेस का जो शासन था वह है आम आदमी विरोधी था और कांग्रेस ने कर्नाटक में पूरे देश की तरह है दो भागों में बांटने की कोशिश की जिसमें की एक धर्म को होते हुए भी दूसरे धर्म को इजाजत देना एक तरह से समाज को बांटने का काम कांग्रेस ने किया है और आज तक यही काम कांग्रेस करती आई है । वे पिपली में आयोजित कार्यकम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। धुम्मन सिंह ने कहा इससे पहले जिस तरह से 22 पदेशों में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा जा चुका है उसमें कर्नाटक 23 वां राज्य होगा और हम भी मजबूती से वहां पर सरकार बन रही है । उन्होंने कहा 2019 में भी भाजपा जिस तरह से विकास कार्य कर रही है उसको देख कर सो पतिशत सरकार बनाएगी । हरियाणा सरकार के मुख्यमत्री मनोहर लाल खट्टर जिस तरह से हरियाणा में विकास कार्य करवा रहे हैं वह काबिले तारीफ है इसी विकास के कार्य की वजह से हरियाणा में 2019 में फिर से हम सत्ता में होंगे। धुम्मन सिंह ने बताया कि पधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत पूरे पदेश में एक योजना चलाई गई है जिसके तहत आदर्श गांव को विधायकों और सांसदों को गोद दिया जा रहा है और विशेष तौर से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं चाहे वह स्कूलों की स्थापना हो ई-पंचायत हो ग्राम सचिवालय हो । इस अवसर पर उनके साथ गुरपीत सिंह सरपंच पीपली,रजबीर सरपंच दुगारी,मुकरपुर सरपंच धर्मबीर,छारपा सरपंच नसीब सिंह,मानक सिंह पंच, गरजा कश्यप, गोल्डी ,गुलशन पंच ,काका पंच, जीवन गर्ग, रंगीला ,रामनारयण मदान,पदीप कुंदा,दिलबाग ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।

Share it
Top