Home » हरियाणा » एसडीएम ने एनएचएआई को टोल प्लाजा के लिए अधिग्रहित भूमि का दिलाया कब्जा

एसडीएम ने एनएचएआई को टोल प्लाजा के लिए अधिग्रहित भूमि का दिलाया कब्जा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:3 Jun 2018 6:23 PM GMT

एसडीएम ने एनएचएआई को टोल प्लाजा के लिए अधिग्रहित भूमि का दिलाया कब्जा

Share Post

गन्नौर, (वीअ)। एसडीएम सुरेंद्रपाल ने हाईकोर्ट के निर्देश पर रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 पर भिगान गांव की सीमा में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम ने टोल प्लाजा के लिए अधिग्रहित की गई करीब 7 एकड़ 1 कनाल 17 मरला भूमि पर एनएचएआई को कब्जा दिलाया।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 को बारह लेनमार्गी बनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत भिगान गांव के समक्ष टोल प्लाजा बनाने के लिए गांव की भूमि का अधिग्रहण किया गया था। किंतु भूमि मालिकों ने पूरी तरह से जमीन को खाली नहीं किया था। यहां 7 एकड़ से अधिक भूमि पर लोगों ने दिवारें खड़ी कर रखी थी तथा लोहे की ग्रिल लगा रखी थी। यह मामला हाईकोर्ट में चला गया, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पक्ष में फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने तुरंत प्रभाव से अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए। हाईकोर्ट के आदेशों की अनुपालना करते हुए एसडीएम सुरेंद्रपाल कब्जा हटवाने के लिए पुलिस बल के साथ सुबह भिगान पहुंचे। यहां उन्होंने जेसीबी की मदद से अधिग्रहित की गई भूमि की दिवारों को तुड़वा दिया और ग्रिलें उखड़वा दी। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का विरोध अथवा अप्रिय घटना नहीं घटी। शांतिपूर्वक कब्जा हटाने की कार्रवाई संपन्न हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 पर भिगान की सीमा में शीशमहल रेस्तरां से हवेली रेस्तरां तक कब्जा हटाया गया। अवैध कब्जे हटाने के उपरांत एसडीएम सुरेंद्रपाल ने एनएचएआई के डीजीएम अमन कुमार को कब्जा दिला दिया। डीजीएम ने कब्जा लेते हुए जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। इस मौके पर डीएसपी मुकेश जाखड़, जिला राजस्व अधिकारी सुभाष मेहता, कानूनगो ओमकार, एलए ब्रांच के कानूनगो राजेंद्र कुमार, एचएचओ मुरथल थाना फूल कुमार आदि मौजूद थे।

Share it
Top