Home » हरियाणा » एनएचएम कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

एनएचएम कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 July 2018 2:07 PM GMT
Share Post

पुन्हाना, (गुरूदत्त भारद्वाज) सरकार द्वारा लाये जा रहे अध्यादेश में एनएचएम कर्मचारियों को शामिल करने के लिये के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्प के मार्पत एक ज्ञापन सौंपा। उपायुक्प के व्यस्त हेने के कारण ज्ञापन नूंह के तहसीलदार अनिल कुमार को दिया गया जिस पर तहसीलदार ने ज्ञापन को उच्च अधिकारियों से समक्ष पंहुचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन के माध्यम से एनएचएम कर्मचारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार कच्चे कर्मचारियों के लिये एक अध्यादेश ला रही है जिसमें कर्मचारियों को पक्का करने की नीति हो सकती है लिहाजा इसमें एनएचएम कर्मचारियों को भी शामिल करने के लिये पूरे हरियाणा पदेश में आज जिला उपायुक्प के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा गया ताकि आने वाले समय में एनएचएम कर्मचारी भी पक्का हो सके। इस दौरान हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ के पदेश अध्यक्ष रिहान राजा ने बताया कि सरकार ने 1 जनवरी 2018 से एनएचएम कर्मचारियों को सेवा नियम का तोहफा दिया था। जिसका सभी कर्मचारी सरकार का आभार पकट करते है और भविष्य के लिये सभी कर्मचारी सरकार से अनुरोध करते है कि एनएचएम कर्मचारियों की सेवाओ को ध्यान मे ंरखते हुए अध्यादेश में शामिल किया जाये।

भारतीय मजदूर संघ के जिला मेवात के महामंत्री अरशद अय्युब ने बताया कि हरियाणा के अंदर 13000 एनएचएम कर्मचारी हे जो पिछले 20 सालो से पदेश के अंदर स्वास्थय विभाग में इमानदारी के साथ अपनी सेवाए दे रहे है। उन्होंने बताया कि सरकार को सभी एनएचएम कर्मचारियों को अध्यादेश में शामिल करके इनको नियमित किया जाये ताकि कर्मचारियों और उनके बच्चों का भविष्य मे ंसुधार हो सके। इस मौके पर भारतीय मजूदर संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश, उपपधान अनुपमा, उपपधान रविंदर, कोषाध्यक्ष वसीम, एनएचएम के जिला उपपधान साहुन खान इंंदू स्टाफ नर्स, अंजू स्टाफ नर्स, जान मौहम्मद कुरैशी, ऐजाज खान, आसिफ, इस्माईल, फकरू, नफीश, हारिश सहित काफी कर्मचारी मौजूद थे।

Share it
Top