Home » हरियाणा » मुख्यमंत्री आज शाहबाद हल्का के लोगों को देंगे करोड़ों की सौगात : बेदी

मुख्यमंत्री आज शाहबाद हल्का के लोगों को देंगे करोड़ों की सौगात : बेदी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 July 2018 2:09 PM GMT
Share Post

अमित गर्ग

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 22 जुलाई को शाहबाद अनाज मंडी में सूरजमुखी-धान किसान रैली में किसानों के साथ रुबरु होने और अपने मन की बात को सांझा करने के लिए पहुंच रहे है। इस जनसभा में पूरे जोश और उत्साह के साथ पधानमंत्री नरेन्द मोदी के नाम एक धन्यावाद पस्ताव भी पारित किया जाएगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस जनसभा से पहले हल्का वासियों को करोड़ों रुपए के बजट के 3 पोजैक्ट भी हल्का देकर जाएंगे। इस ऐतिहासिक जनसभा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मौके पर उपायुक्प डॉ. एसएस फुलिया, एसडीएम पूजा चांवरिया, एसडीएम लाडवा कंवर सिंह, डीएसपी जगदीश राय, तहसीलदार दीनेश ढिल्लो, बीडीपीओ दीनानाथ शर्मा व कंवर पाल, बीईओ रामदिया गागट, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, महामंत्री रविन्द सांगवान, नपा अध्यक्ष बलदेव राज चावला, राव रणजीत सिंह, देवराज चराया, बसंत राणा, केहर छपरी, बलदेव राज सेठी, पवन छाबड़ा, दलजीत त्यौड़ी, कुलदीप मद्दीपुर, कार्यकारी अभियंता राजेन्द मोर, मार्पिटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता भूपेन्द सिंह, कार्यकारी अभियंता अशोक खंडूजा, सर्वजीत कलसानी, ब2शीश नलवी, बाज सिंह, बलकार राय माजरा, रिंकू चहल, गोपाल राणा, अमरीक सिंह, सीडीपीओ सुखवंत कौर, थाना पभारी शाहबाद मलकीयत सिंह आदि मौजूद थे।

Share it
Top