Home » हरियाणा » हरियाणा सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले

हरियाणा सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:6 May 2018 2:30 PM GMT
Share Post

रोहतक (तारीफ शर्मा) । हरियाणा सरकार ने तुरंत पभाव से 11 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्पि आदेश जारी किये हैं।

तबादले के अनुसार अमनीत पी.कुमार, सचिव स्वास्थ्य विभाग और मिशन निदेशक, राष्टाrय स्वास्थ्य मिशन को उनके वर्तमार कार्यभार के अलावा हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के पबन्ध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है। चन्द शेखर, विशेष सचिव, हरियाणा वन और सचिवालय स्थापना विभाग को उनके वर्तमार कार्यभार के अलावा सहकारी चीनी मिल पसंघ लिमिटेड के पबन्ध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। रेणु एस.फुलिया, विशेष सचिव, हरियाणा मत्स्य पालन विभाग, सचिव, हरियाणा मानवाधिकार आयोग और विशेष सचिव, हरियाणा पशुपालन विभाग को आयुष विभाग के निदेशक के पद पर लगाया गया है। जबकि साकेत कुमार, निदेशक, आयुष विभाग, विशेष सचिव, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और आयुक्प, खाद्य एवं औषध पशासन विभाग को चकबन्दी एवं भू-अभिलेख का निदेशक, विशेष अधिकारी (मु यालय) एवं विशेष एल.ए.ओ. हरियाणा तथा राजस्व एवं आपदा पबन्धन विभाग का विशेष सचिव के पद पर नियुक्प किया गया है। रमेश चन्द बिधान, पबन्ध निदेशक, शुगरफैड को औद्योगिक पशिक्षण एवं रोजगार विभाग के निदेशक और हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक पशिक्षण एवं रोजगार विभागों के विशेष सचिव तथा हरियाणा भण्डारण निगम लिमिटेड के पबन्ध निदेशक के पद पर लगाया गया है। अशोक कुमार मीणा, उपायुक्प हिसार को विज्ञान एवं पौद्योगिकी विभाग का निदेशक व विशेष सचिव लगाया गया है तथा इसके साथ उन्हें उपायुक्प हिसार का अतिरिक्प कार्यभार भी दिया गया है। अनीश यादव, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), फिरोजपुर झिरका को कुरूक्षेत्र का अतिरिक्प उपायुक्प- सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए तथा आरटीए, कुरूक्षेत्र के सचिव के पद पर लगाया गया है। मनोज कुमार, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), नूंह को चरखी दादरी के अतिरिक्प उपायुक्प-सह-मु य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए तथा आरटीए चरखी दादरी के सचिव के पद पर नुयक्प किया गया है। मुनीष शर्मा, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), हथीन को महेन्दगढ़ के अतिरिक्प उपायुक्प-सह-मु य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए तथा आरटीए महेन्दगढ़ के सचिव के पद पर लगाया गया है। रानी नागर, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), डबवाली को पशुपालन विभाग का अतिरिक्प सचिव नियुक्प किया गया है। मोनिका गुप्ता, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), नारायणगढ़ को स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का अतिरिक्प मु य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

Share it
Top