Home » हरियाणा » सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित

सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:2 May 2019 2:55 PM GMT
Share Post

राजकुमार कौशिक

थानेसर। गुरुवार को घोषित हुए सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परिणाम में विज़्डम वल्र्ड स्कूल, कुरुक्षेत्र के विद्यार्थियों ने एक बार फिर कामयाबी का परचम लहराते हुए अपने विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। विद्यालय के मैनेजर विनोद रावल ने बताया कि आज घोषित हुए परिणाम में विद्यालय के 65 विद्यार्थियों ने मैरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया। कॉमर्स विषय में राघव व एनी सोनी ने 96.2 प्रतिशत, दिव्या शर्मा ने विज्ञान विषय में 93.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान किया हासिल किया ।

विज्ञान विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों में दिव्या शर्मा के अलावा विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों की श्रेणी में तनवीर कौर, गर्विता, आर्यन, गार्गी, विनय, विदित, अर्पणा, अनिकेत, शामिल रहे, वहीं कॉमर्स विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों में वंशू, विराज, मुस्कान, नित्या, शुभम, तनवी, उज्ज्वल, अवनि, आर्यन, अर्जून, अनवी, शगुन, लक्ष्यादित्य व हरप्रीत शामिल रहे।

विनोद रावल ने बताया कि विषय अनुसार भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने फिजिकल एजुकेशन विषय में मुस्कान व शगुन ने 100 प्रतिशत, बिजनेस स्टडिज में एनी सोनी ने 99 प्रतिशत, बॉयलोजी में गार्गी ने 99 प्रतिशत, पेंटिंग में कनिका ने 99 प्रतिशत, गणित में शुभम ने 98 प्रतिशत, संस्कृत में नित्या ने 97 प्रतिशत, अंग्रेजी में यशिका ने 97 प्रतिशत, संगीत में तनवीर, यशिका, वंशिका व देशना ने 97 प्रतिशत, फिजिक्स में गर्विता व आर्यन ने 95 प्रतिशत, कैमिस्ट्री में दिव्या, तनवीर, आर्यन, विनय, विदित, अर्पणा, अभिषेक, नन्दिनी व शिवानी ने 95 प्रतिशत, अकाउन्टेन्सी में एनी, राघव, वंशु, विराज, शुभम, उज्ज्वल, अनवी व रामदेव ने 95 प्रतिशत, इक्नोमिक्स में एनी, राघव, वंशु, नित्या, शुभम, अवनी, अर्जून, अदिति, दिग्विजय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में मिठाईयां बांटी गई व विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबन्धकों ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share it
Top