Home » हरियाणा » नामांकन के छठे दिन छह प्रत्याशियों ने किए नामांकन, नामांकन की संख्या बढ़कर 16 हुई

नामांकन के छठे दिन छह प्रत्याशियों ने किए नामांकन, नामांकन की संख्या बढ़कर 16 हुई

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 April 2019 2:38 PM GMT
Share Post

राजेश आहूजा

सोनीपत़। आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा के आम चुनाव के नामांकन पत्र भरने की प्रािढया जारी है जोकि 23 अप्रैल तक जारी रहेगी। यह जानकारी दी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. शालीन ने त् उन्होंने बताया कि स्थानीय लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त न्यायालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकते हैं।

वहीं सोमवार को नामांकन प्रािढया के दौरान छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। भाजपा से रमेश कौशिक ने एक अतिरिक्त नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा। इसके अलावा आजाद उम्मीदवार के तौर पर बिजेंद्र कुमार, संत धर्मवीर चोटीवाला, सुधीर कुमार, रमेश और डा. जगबीर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।

डा. शालीन ने बताया कि कार्पाम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने में अब केवल एक दिन (मंगलवार) शेष हैं, उम्मीदवार आज 23 अप्रैल के दिन नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल की जाएगी और 26 अप्रैल को उम्मीदवारों द्वारा अपने नाम वापिस लिए जा सकेंगे, जबकि 29 अप्रैल को आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबांटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र भरने वाले उम्मीदवार सहित केवल 5 आदमी ही अंदर आ सकेंगे, शेष व्यक्ति व गाड्यां 100 मीटर के दायरे से बाहर ही रहेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोकसभा के आम चुनाव में चुनावी खर्च व आदर्श आचार संहिता को लेकर चुनाव ऑबजर्वरों की उम्मीदवारों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रहेगी।

कहीं पर भी आचार संहिता का उल्लंघना न होने दें।

डॉ. शालीन ने उम्मीदवारों से अपील की कि वे आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना करें और प्रशासन को सहयोग करें ताकि लोकसभा के आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाया जा सके। उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आगे आएं और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।

Share it
Top