Home » हरियाणा » नामांकन के पहले दिन 18 लोगों ने लिए 19 आवेदन, जमा करवाने नहीं पहुंचा कोई भी प्रत्याशी

नामांकन के पहले दिन 18 लोगों ने लिए 19 आवेदन, जमा करवाने नहीं पहुंचा कोई भी प्रत्याशी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 April 2019 2:41 PM GMT
Share Post

राजेश आहूजा

सोनीपत। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. शालीन ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए नामांकन का मंगलवार को पहला दिन था। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं करवाया। वहीं 18 उम्मीदवारों के लिए 19 आवेदन फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से लोगों ने प्राप्त किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रािढया मंगलवार 16 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से शुरू कर दी गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर वह प्रातः 11 से सांय 3 बजे तक नामांकन के लिए लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कमरा नंबर 102 में मौजूद रहे। उपायुक्त ने बताया कि नामांकन की यह प्रािढया 23 अप्रैल तक जारी रहेगी। आगामी 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 26 अप्रैल को कोई भी नामांकन वापिस लिया जा सकता है। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 12 मई को वोटिंग होगी और 23 मई को मतगणना की जाएगी। आगामी 27 मई को चुनाव प्रािढया पूरी तरह से संपन्न हो जाएगी। नामांकन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां भी पूरी की गई थी। पहले दिन लघु सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की गई।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.शालीन ने बताया कि नामांकन के दौरान लोकसभा उम्मीदवार के साथ जलूस के रूप में पैदल एवं वाहनों में काफी संख्या में उनके समर्थकों के आने की सम्भावना के मध्यनज़र कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रािढया संहिता 1973 की धारा 22/1 तथा 23/2 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं। इस अवसर पर जिलाधीश ने बताया कि विकास तहसीलदार सोनीपत को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है और उनके साथ पुलिस उप अधीक्षक हरेन्द्र कुमार को पुलिस अधीकारी तैनात किया गया है।

Share it
Top