Home » हरियाणा » बैंकों के 182 से ज्यादा एटीएम लोगों को देंगे 12 मई को वोट डालने का संदेश ः पार्थ

बैंकों के 182 से ज्यादा एटीएम लोगों को देंगे 12 मई को वोट डालने का संदेश ः पार्थ

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 April 2019 3:10 PM GMT
Share Post

राजकुमार कौशिक

थानेसर। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी पार्थ गुप्ता ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 में 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बैंक और होटल संचालक भी अपना योगदान देने के लिए आगे आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र जिले में सभी बैंकों के 182 से ज्यादा एटीएम लोगों को 12 मई को अपने-अपने बूथों पर जाकर वोट डालने की अपील करेंगे। इसके लिए सभी बैंक अपने-अपने एटीएम पर प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित स्टीकर और बैनर भी लगा सकते है। अहम पहलू यह है कि शहर के कई होटलों में मई 12 मई से 14 मई तक 20 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।

एडीसी पार्थ गुप्ता बुधवार को लघु सचिवालय एडीसी कार्यालय में बैंक प्रतिनिधियों और होटल संचालकों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले एडीसी पार्थ गुप्ता ने कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरुक करने हेतू प्रचार-प्रसार के लिए बैंक प्रतिनिधियों और होटल संचालकों से सुझाव आमंत्रित किए और इन सुझावों को अमलीजामा पहनाने पर भी लम्बी चर्चा की गई। एडीसी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 12 मई को सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इस महाउत्सव में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से स्वीप गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इन स्वीप गतिविधियों के तहत बैंक के प्रतिनिधि अपने-अपने बैंकों में 12 मई को मतदान करने की अपील करेंगे और टोल फी नम्बर 1950 से अपने मत और बूथ की जानकारी देने बारे प्रचार-प्रसार के लिए बैनर, पोस्टर और स्टीकर लगांएगे।

Share it
Top