Home » हरियाणा » लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर अधिसूचना जारी ः फुलिया

लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर अधिसूचना जारी ः फुलिया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 April 2019 2:35 PM GMT
Share Post

राजकुमार कौशिक

थानेसर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. एसएस फुलिया ने कहा कि 2-कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की चुनाव प्रािढया आरम्भ हो गई है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र उपायुक्त कार्यालय कोर्ट रुम के कमरा नम्बर 105 में सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की तिथि आरम्भ हो गई है जो आगामी 23 अप्रैल तक रहेगी। इस अवधि में कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी (एचसीएस) के समक्ष न्यायलय कक्ष, उपायुक्त कार्यालय कुरुक्षेत्र में हाजिर होकर दाखिल कर सकता है। इस अवधि में रापपत्रित अवकाश व रविवार के दिन कोई भी नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र के प्रारुप उपरोक्त स्थान पर ही स्वीकार किए जाएंगे। इसी प्रकार 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 11 बजे से किया जाएगा। उम्मीदवार 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकता है। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आंवटित किए जाएंगे और आगामी 12 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा तथा 23 मई को मतगणना का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन के पहले दिन 16 अप्रैल को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

धारा 144 के तहत आदेश किए पारित

जिलाधीश एवं उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने धारा-144 के तहत आदेश दिए हैं कि 17वीं लोकसभा के लिए 12 मई 2019 को चुनाव होंगे। इन चुनावों में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र 02 से विभिन्न प्रत्याशी लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यलय के कमरा नम्बर 105 में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान कानून व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कार्यालय के कमरा नम्बर 105 के 100 मीटर के दायरे में भीड़ के एकत्रित होने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी ताकि नामांकन दाखिल करने के लिए आने वाले प्रत्याशी शांतिपूर्ण तरीके से अपना नामांकन दाखिल कर सके। ये आदेश प्रशासनिक अधिकारियों, ज्यूडिशियल, पुलिस, ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य और अन्य विभागों को, जो कानून व्यवस्था बनाने में कार्यरत होंगे, उन पर लागू नहीं होगी। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

खर्चा पर्यवेक्षक केए जथिन आज लेंगे अधिकारियों की बैठक

लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर कुरुक्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए खर्चा पर्यवेक्षक केए जथिन का मंगलवार को लघु सचिवालय में पहुंचने पर नगराधीश अनिल यादव ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके पश्चात खर्च पर्यवेक्षक केए जथिन ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने मुलाकात की है। चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 11 बजे खर्च पर्यवेक्षक केए जथिन लघु सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव 2019 के खर्चो से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेंगे।

Share it
Top