Home » हरियाणा » हुड्डा, दिग्विजय आदि ने नामांकन के आखिरी दिन भरा नामांकन, प्रत्याशियों की संख्या 40 हुई

हुड्डा, दिग्विजय आदि ने नामांकन के आखिरी दिन भरा नामांकन, प्रत्याशियों की संख्या 40 हुई

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 April 2019 2:28 PM GMT
Share Post

राजेश आहूजा

सोनीपत। उपायुक्त डा. शालीन ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। अंतिम दिन 24 नामांकन दाखिल किए गए। इससे नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से भूपेंद्र सिंह और कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर उनकी पत्नी आशा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया। जननायक जनता पार्टी से दिग्विजय सिंह चौटाला ने नामांकन दाखिल किया और उनके कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर राज सिंह दहिया ने नामांकन दाखिल किया। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी श्रीपाल सैनी, निर्दलीय शियानांद, महिला युवा शक्ति पार्टी से कुसुम, निर्दलीय धर्मवीर, निर्दलीय प्रदीप चहल, निर्दलीय बिजेंद्र, निर्दलीय अनिल कुमार, निर्दलीय कर्ण सिंह, निर्दलीय सितेंद्र राठी, निर्दलीय मनीष, निर्दलीय रामदिया, निर्दलीय संदीप कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पार्टी(लोहिया) से राजेश शर्मा, निर्दलीय जयप्रकाश, निर्दलीय रविन्द्र कुमार, राष्टीय किसान मजदूर पार्टी से सत्यवान तथा ऑल इंडिया फावर्ड ब्लॉक से मोहन ने नामांकन दाखिल किया।

डा. शालीन ने बताया कि कार्पाम के अनुसार अब 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल की जाएगी और 26 अप्रैल को उम्मीदवारों द्वारा अपने नाम वापिस लिए जा सकेंगे, जबकि 29 अप्रैल को आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। 12 मई को मतदान किया जाएगा और 23 मई को मतगणना होगी।

Share it
Top