Home » हरियाणा » दीवाली के दिन सायं साढ़े 6 बजे से साढ़े 9 बजे तक ही जला सकेंगे पटाखे : जिलाधीश

दीवाली के दिन सायं साढ़े 6 बजे से साढ़े 9 बजे तक ही जला सकेंगे पटाखे : जिलाधीश

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Oct 2017 1:48 PM GMT
Share Post

अमन सचदेवा

करनाल। पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिलाधीश डा0आदित्य दहिया ने जिले की जनता के लिए दीवाली के त्यौहार पर सायं6ः30बजे से रात्रि9ः30बजे तक पटाखे व अन्य विस्फोटक पदार्थ जलाने के आदेश जारी किये है। इन आदेशों की पालना में संबंधित उपमंडलाधीशों के नेतृत्व में क्षेत्रानुसार चेंकिग टीमों का गठन किया गया है।
जिलाधीश डा0दहिया ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सीआरपीसी1973 के तहत धारा 144 लागू की गई है तथा विस्फोट अधिनियम 2008 केनियम 127 व 128 के तहत जिले में विस्फोटक पदार्थ को जलाने व पी पर पाबंदी के आदेश जारी किये है। माननीय पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में दीवाली के दिन सायं6ः30बजे से रात्रि9ः30बजे तक पटाखे जलाने की अनुमति रहेगी।
इन आदेशों का सख्ती से पालन हो, इसके लिए जिलाधीश ने सभी उपमंडलाधीशों को आदेश जारी किये है तथा इन आदेशों की पालना के लिए टीमों का गठन भी किया है। करनाल की सुपरवाईजिंग टीम में एसडीएम करनाल ,डीएसपी करनाल व फायर स्टेशन अधिकारी करनाल को शामिल किया गया है। इस टीम में क्षेत्रानुसार थाने के लिए भी टीम गठित की गई है।
पुलिस स्टेशन सिटी करनाल की टीम में डीएमसी नगर निगम करनाल,सचिव नगर निगम करनाल,एसएचओ सिटी व ईटीओ अंजु रहेगी। पुलिस स्टेशन सदर की टीम में सीईओ जिला परिषद, बीडीपीओ करनाल, एसएचओ सदर, ईटीओ सीमा बिडलान व पुलिस स्टेशन सिविल लाईन की टीम में एमडी शुगर मिल,ईओ नगर निगम करनाल, एसएचओ सिविल लाईन व ईटीओ रोहतास को शामिल किया गया है। पुलिस स्टेशन पुंजपुरा की टीम में सीईओ एफएफडीए करनाल,नायब तहसीलदार इंद्री, एसएचओ पुंजुपरा व ईटीओ
विपिन कुमार को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार असंध उपमंडल की सुपरवाईजिंग टीम में एसडीएम असंध, डीएसपी, सब-फायर ऑफिसर असंध को शामिल किया गया है। पुलिस स्टेशन असंध में तहसीलदार असंध,नगर पालिका सचिव, एसएचओ असंध व ईटीओ अजय सैनी को शामिल किया गया है। पुलिस स्टेशन निसिंग की टीम में नायब तहसीलदार निसिंग, सचिव नगरपालिका निसिंग,एसएचओ निसिंग व ईटीओ अनिरूध शर्मा को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार उन्होंने आदेशों में कहा है कि इंद्री उपमंडल की सुपरवाईजिंग टीम में एसडीएम इंद्री,डीएसपी इंद्री व सब-फायर ऑफिसर इंद्री को शामिल किया गया है। पुलिस स्टेशन इंद्री के क्षेत्र की टीम में तहसीलदार इंद्री,नगर पालिका सचिव इंद्री,एसएचओ इंद्री व ईटीओ अनिरूध शर्मा को शामिल किया गया है। पुलिस स्टेशन बुटाना की टीम में जीएम रोडवेज, बीडीपीओ नीलोखेड़ी, एसएचओ बुटाना थाना, ईटीओ प्रवीन कुमार तथा पुलिस स्टेशन तरावड़ी की टीम में तहसीलदार नीलोखेड़ी,नगर पालिका सचिव तरावड़ी,एसएचओ थाना तरावड़ी व ईटीओ त्रिवेणी सिंह को शामिल किया गया है।
उपमंडल घरौंडा की सुपरवाईजिंग टीम में एसडीएम घरौंडा, डीएसपी घरौंडा व सब-फायर ऑफिसर घरौंडा को शामिल किया गया है। इस क्षेत्र के पुलिस स्टेशन घरौंडा की टीम में तहसीलदार घरौंडा,नगरपालिका सचिव घरौंडा, एसएचओ थाना घरौंडा व ईटीओ योगेश भारद्वाज तथा पुलिस स्टेशन मधुबन की टीम में ईओ वक्फ बोर्ड, एसईपीओ करनाल, एसएचओ थाना मधुबन तथा ईटीओ प्रशांत कादियान को शामिल किया गया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है।

Share it
Top