Home » हरियाणा » रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिन पर दुल्हेड़ा में 80 ने किया रक्तदान

रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिन पर दुल्हेड़ा में 80 ने किया रक्तदान

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:3 Jun 2018 6:20 PM GMT

रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिन पर दुल्हेड़ा में 80 ने किया रक्तदान

Share Post

राकेश पंवार

बहादुरगढ़। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के 52वें जन्मदिन पर रविवार को दुल्हेड़ा की बडी चौपाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस किसान मजदूर सैल के जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की दीर्घायु की मंगल कामना की। शिविर में युवाओं व ग्रामीणों ने बढ चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल की टीम ने रक्त का संचय किया। कांग्रेस नेता दीपक देशवाल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान के माध्यम से किसी का अनमोल जीवन बचाने से बड़ा कोईं परोपकार नहीं है। देश में रोजाना होने वाले हादसों में घायल होने वालों को समय पर खुन नहीं मिलने के कारण जान गंवानी पड़ती है, यदि हम नियमित तौर पर इस अभियान को अपना दायित्व मानते हुए रक्तदान करें तो निश्चित तौर पर बड़ी संख्या में होने वाली असमय मौतों को रोका जा सकता है।

दीपक देशवाल ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी का अनमोल जीवन बचाने में सहायक साबित होगा। रक्तदान एक महान पुन्य का कार्य है। ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के मैनेजर विक्की शर्मा ने बताया कि शिविर में 80 यूनिट रक्त का संचय किया गया। दीपक देशवाल ने रक्तदान शिविर में सेवा करने वाली ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल की टीम के सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर हरियाणा यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष अंनत दहिया, जयकिशन देशवाल, सरपंच एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयंत तंवर, काला प्रधान छुडानी, दीपेंद्र बुपनियां, सुधीर पटवारी बुपनियां, राजेश ठेकेदार, जयप्रकाश, हवासिंह, ललीत देशवाल, मास्टर वीरेंद्र छुडानी, अजय कबलाना सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।

Share it
Top