Home » हरियाणा » 12 मई को सभी मतदान करें और शांतिपूर्ण मतदान करें ः डा. शालीन

12 मई को सभी मतदान करें और शांतिपूर्ण मतदान करें ः डा. शालीन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:25 April 2019 2:52 PM GMT
Share Post

राजेश आहूजा

सोनीपत़। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. शालीन ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत 12 मई को सोनीपत लोकसभा सीट के लिए भी मतदान किया जाएगा। लोकतंत्र में वोट हम सभी का अधिकार है और हमें निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से अपने मत का प्रयोग करना है। डा. शालीन गुरुवार को जिला के गांव भैंसवाल, लाठ, मोहाना और भठगांव में बूथों का दौरा करने के बाद ग्रामीणों से रूबरू थे।

डा. शालीन ने कहा कि हमें लोकतंत्र का अधिकार अपने पूर्वजों द्वारा लड़ी गई बड़ी लड़ाई के बाद मिला है। आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें अपने लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए चुनावों में मत का प्रयोग करना है और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रत्येक बच्चे को मतदान करने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी या प्रत्याशी को वोट देना हम सभी का अधिकार है, लेकिन इस मत का प्रयोग हमें शांतिपूर्ण ढंग से और बगैर किसी भय, लालच के करना है।

उपायुक्त ने कहा कि गांवों में हमारे लिए भाईचारा बड़ा विषय है। हम सभी हजारों सालों से इकट्ठे रहते आ रहे हैं और एक भाईचारे के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे में हमें अपने इस भाईचारे व प्रेम को चुनावों के दौरान व बाद में भी बनाए रखना है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतदान करने और निष्पक्ष होकर मतदान बूथ पर जाएं। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई है। ऐसे में मतदान केंद्रों के आस-पास लोगों का भीड़ न बढ़ाएं और कौशिश करें कि सुबह जल्दी मतदान के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस गांव में अधिक से अधिक मतदान होगा वहां गांवों के विकास के लिए और अधिक विकास योजनाओं की सिफारिश भी की जाएगी।

इस अवसर पर एसपी प्रतीक्षा गोदारा ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया और कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करें और गांवों की शांति व भाईचारा किसी भी कीमत पर भंग न होने दें। भैंसवाल व लाठ गांवों में एसडीएम गोहाना आशीष वशिष्ठ ने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की। वहीं मोहाना व भठगांव में एसडीएम सोनीपत विजय सिंह ने ग्रामीणों से भाईचारे के साथ अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

इस अवसर पर एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, एएसपी अर्पित जैन, डीएसपी गोहाना सुशीला, तहसीदार सोनीपत विकास, तहसीलदार गोहाना, बीडीपीओ गोहाना मनोज कौशल, बीडीपीओ सोनीपत नरेश छिक्कारा सहित सहित काफी संख्या में अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Share it
Top