Home » हरियाणा » 33 वर्षों की समर्पित सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुए तहसीलदार पद से

33 वर्षों की समर्पित सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुए तहसीलदार पद से

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:30 April 2019 2:42 PM GMT
Share Post

राजेश आहूजा

गन्नौर। 33 वर्षों की सफल एवं समर्पित सेवाएं देने के पश्चात् जयभगवान वत्स मंगलवार को गन्नौर के तहसीलदार के रूप में सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर उपायुक्त डा. शालीन सहित एसडीएम गन्नौर सुरेंद्रपाल ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। साथ ही अन्य उपमंडल अधिकारियों (ना.) सहित आला अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।

तहसीलदार जयभगवान वत्स की सेवानिवृत्ति के मौके पर दो समारोह आयोजित किये गये। पहला समारोह उनके स्वयं के कार्यालय में व दूसरा समारोह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक निजी रेस्तरां में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त ने हिस्सा लिया।

उपायुक्त डा. शालीन ने कहा कि जयभगवान वत्स पहले सोनीपत के तहसीलदार के रूप में कार्यरत थे, जबकि कुछ समय पूर्व ही उन्हें गन्नौर स्थानांतरित किया गया। इस दौरान तहसीलदार के रूप में उनकी कार्यशैली नजदीक से देखी तो कोई भी आला अधिकारी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता। स्वच्छ छवि के साथ कर्मठता के धनी वत्स ने अपनी ड्यूटी सदैव ही समर्पित भाव से दी है।

इस दौरान एसडीएम सुरेंद्रपाल ने जयभगवान वत्स की ईमानदारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि तहसीलदार के रूप में वत्स ने पूर्ण ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर एसडीएम श्वेता सुहाग, एसडीएम विजय मलिक तथा एसडीएम आशीष वशिष्ठ और जिला राजस्व अधिकारी ब्रह्मप्रकाश ने भी उन्हें शुभकामनाओं के साथ विदाई देते हुए कहा कि प्रशासनिक ड्यूटी में उन्होंने कभी कोई कोताही नहीं बरती।

मूलरूप से बसताड़ा (पानीपत) निवासी जयभगवान वत्स ने 10 दिसंबर, 1985 को हरियाणा सरकार में नौकरी ग्रहण की थी। उनकी पहली पोस्टिंग पुंडरी में थी, जिसके बाद उन्होंने कैथल, सोनीपत व गन्नौर आदि स्थानों में नौकरी की। करीब 33 वर्ष 4 माह की नौकरी करने उपरांत सेवानिवृत्त होने पर उन्होंने उपायुक्त सहित सभी एसडीएम का आभार प्रकट किया। साथ ही अपने सहयोगियों का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया। इस मौके पर सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अन्य राजस्व अधिकारी व कर्मचारी सहित उनके परिजन व सगे-संबंधी नीरज आत्रेय व योगेश शर्मा आदि मौजूद थे।

Share it
Top