Home » हरियाणा » संयम स्वर्ण महोत्सव के रूप में 28 से

संयम स्वर्ण महोत्सव के रूप में 28 से

👤 admin3 | Updated on:18 Jun 2017 8:09 PM GMT
Share Post

हिसार, (प्रवीन) पानीपत। दिगंबर जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने का पर्व देश विदेश में संयम स्वर्ण महोत्सव के रूप में बुधवार 28 जून से आरंभ हो रहा है। जिसका समापन जून 2018 में होगा ज्ञातव्य है कि 2017 में ही महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए स्वदेशी और जन जागरण के चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। 72 वर्षीय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ऐसे दिगंबर जैनाचार्य हैं जो दीक्षा ग्रहण कर आधी शताब्दी से अपनी तपसाधना के साथ साथ मानव कल्याण के कार्य कर रहे हैं और लाखों करोड़ों लोगों की श्रद्धा के केंद्र बिंदु हैं। इस महोत्सव में साल भर मानव कल्याण के अनेक कार्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यत्रढम देश के अनेक गांवों नगरों में आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख कार्यत्रढम 28 29 और 30 जून को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव में होंगे जहां आचार्य श्री विराजित हैं। डोंगरगढ़ में देश विदेश से करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जो श्रद्धालु 28 जून को डोंगरगढ़ में होने वाले आयोजनों के साक्षी नहीं बन पायेंगे वे अपने गाँवों और शहरों में इस महोत्सव की तैयारियाँ कर रहे हैं। इस दिन सभी प्रमुख जैन मंदिरों से सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं आचार्यश्री की विशेष संगीतमय पूजन का आयोजन होगा। आचार्य श्री की प्रेरणा से देश में अलग.अलग जगह लगभग 100 गौशालाएं संचालित हो रही है ये गौशालाएं मुख्य रूप से गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में है। उनकी प्रेरणा से अनेक तीर्थ स्थानों का पुनरोद्धार हुआ है और कला और स्थापन से सज्जित नए

Share it
Top