Home » हरियाणा » इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने किया परीक्षाओं का औचक निरीक्षण

इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने किया परीक्षाओं का औचक निरीक्षण

👤 admin3 | Updated on:18 Jun 2017 8:09 PM GMT
Share Post

हिसार, (प्रवीन कुमार) इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने केन्द्रीय विद्यालय हिसार और गवर्नमेंट कॉलेज हिसार अध्ययन केन्द्र-1009 में चल रही इग्नू की परीक्षाओं में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस बार हरियाणा में कुल 25 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए हैं जिनमे से इग्नू के 10 अध्ययन केन्द्रों, 11 जेलों तथा 4 केन्द्रीय विद्यालयों में बनाये गए हैं। इस बार शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार पहली बार केन्द्रीय विद्यालयों में प्रयोग के तौर पर परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं बहुत व्यवस्थित और सुचारू रूप से आयोजित की जा रही है

Share it
Top