Home » हरियाणा » धारूहेड़ा के बजरंग नगर में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने घरो में छापामारी की

धारूहेड़ा के बजरंग नगर में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने घरो में छापामारी की

👤 admin3 | Updated on:22 Jun 2017 6:56 PM GMT
Share Post

धारूहेड़ा , (रामप्रसाद सैनी। बड़े सवेरे बिजिलैंश टीम ने धारूहेड़ा के बजरंग नगर में बिजली विभाग कर्मचारियो के साथ मिल कर छापा मेरी की । गौरतलब है कि छापा मारी टीम में बिजली विभाग बावल , पाली गौठरा व धारूहेड़ा बिजली विभाग की टीमो के कर्मचारियो ने बिजिलैंश पुलिस के सहयोग से बजरंग नगर में छापामारी कर उन घरो से बिजली के मिटर व बिजली व ाr केबल को समेट कर अपनी कर में रखा जो बिजली की चौरी कर रहे थे । बिजली विभाग कर्मचारियो को गुप्त सुचना मिली थी कि बजरंग नगर में कई घरो में किराये दार बिजली के अनाफ सनाफ बिजली उपकरण चला रहे है जब कि मिटर पर लोड़ नहीं बढ वाया हुआ है । इस कर्म में पाली गौठरा के बिजली विभाग के एसड़ीओ राज सिंह, जई नरेन्द्र , लाइन मैन अमरजीत अदि ने बिजली की चोरी करने वाले घरो के मिटरो को चैक कर जिन घरो में हो रही बिजली की चौरी उन घरो के मिटरो को उतार कर व बिजली की केबल को समेट कर अपनी कार में रख लिया । बिजली की हो रही चौरी को रोकने के लिए विभाग कर्मचारियो ने ऐसा किया । हरियाणा बिजली विभाग द्वारा चौरी रोकने का चलाया जा रहा अभियान में जिला रेवाड़ी बिजली विभाग कर्मचारियो ने सहयोग कर बिजली की हो रही चौरी रोकनक में अहम रोल अदा किया ।

Share it
Top