Home » हरियाणा » जाट आरक्षण हिंसा में घायल हुए लोगों को दिया मुआवजा

जाट आरक्षण हिंसा में घायल हुए लोगों को दिया मुआवजा

👤 admin3 | Updated on:22 Jun 2017 6:56 PM GMT
Share Post

रोहतक, तारीफ शर्मा। जाट आरक्षण आन्दोलन के दौरान फरवरी 2016 में घायल हुए व्यक्पियों को मु यमंत्री राहत कोष के तहत राहत प्रदान की गई है। एसडीएम अरविंद मल्हाण ने अपने कार्यालय में 9 पीड़ितों को 5 लाख रुपए की राशि चैक वितरित किये। एसडीएम ने रोहतक के सैक्टर 14 निवासी नवीन कुमार को एक लाख रुपए का चैक प्रदान किया। इसी प्रकार उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड रोहतक निवासी मनीष, आसन निवासी अश्वनी, शास्त्राr नगर निवासी संदीप, गांव मदीना निवासी कपिल व मनीष कुमार, मोखरा खास के राजू को 50-50 हजार रुपए की राशि के चैक वितरित किये। उन्होंने रिठाल फौगाट के रहने वाले कुलदीप व हसनगढ़ के प्रवीन को भी मु यमंत्री राहत कोष के तहत 50-50 हजार रुपए के चैक प्रदान किये। उन्होंने बताया कि यदि कोई पीड़ित व्यक्पि अपराधिक गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उस व्यक्पि से यह राशि वापिस ले ली जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार गुलाब सिंह, व उपायुक्प कार्यालय के जिला नाजर तथा पीड़ितों के अभिभावक भी मौजूद थे।

Share it
Top