Home » हरियाणा » मजदूर नेताओं ने दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

मजदूर नेताओं ने दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

👤 admin3 | Updated on:22 Jun 2017 6:58 PM GMT
Share Post

नूंह,(गुरूदत्त भारद्वाज)। गुरूवार को भारतीय मजदूर संघ की ओर से नगराधीश नूंह के माध्यम से 22 मई 2017 कानपुर नीति के खिलाफ प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सी टी एम प्रदीप अहलावत को सौंपे गए ज्ञापन में अखिल भारतीय मजदूर संघ के सदस्य ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के 18 वें अखिल भारतीय अधिवेशन 22-24 मई 2017,कानपुर में नीति आयोग के पुनर्गठन एंव विभिन्न उद्योगों की समस्याओं पर पारित प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। सरकार द्वारा मजदूरों के लिए बनाई गई नीतियों से मजदूरों पर वीपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिन गरीब मजदूरों ने वर्ष 2014 में भाजपा की सरकार बनाने में सहायता की आज वहीं सरकार में अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। सरकार की वर्तमान नीति के कारण मजदूर,किसानों का शोषण किया जा रहा है। मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मजदूर नीति में शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है। सी टी एम को सौंपे गए ज्ञापन के समय जिले के सेंकड़ो मजदूर नेता मौजूद रहें।

फोटो कैप्शनः- 22रल्हाज्4 प्रधानमंत्री के नाम सीटीएम को ज्ञापन सौंपते मजदूर नेता।(छाया गुरूदत्त भारद्वाज)

Share it
Top