Home » हरियाणा » डा. मुखर्जी की जीवनी पाठ्यकम में शामिल की जाए : गोदारा

डा. मुखर्जी की जीवनी पाठ्यकम में शामिल की जाए : गोदारा

👤 admin3 | Updated on:24 Jun 2017 7:17 PM GMT
Share Post

हिसार, (वीअ)। भाजपा आजाद नगर मंडल के अध्यक्ष अनिल गोदारा ने केन्द व पदेश सरकार से मांग की है कि जनसंघ के संस्थापन डा. श्यामा पसाद मुखर्जी की जीवनी पाठ्यकम में शामिल की जाए। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को महापुरूषों के जीवन से पेरणा मिलेगी और उनमें देशभक्ति की भावना बलवती होगी।

अनिल गोदारा आजाद नगर मंडल के बूथ नंबर 32, 33, 34 47 पर डा. श्यामा पसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यकमों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डा. श्यामा पसाद मुखर्जी में देशपेम सिर चढ़कर बोलता था और यही कारण था कि अखंड भारत के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान कर दिया। उनके संघर्ष व बलिदान से हमें पेरणा लेनी चाहिए तथा आज की युवा पीढ़ी को उनके दिखाये मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने केन्द व पदेश सरकार से मांग की कि डा. मुखर्जी की जीवनी पाठ्यकम में शामिल करें ताकि विद्यार्थी भी डा. मुखर्जी के जीवन संघर्ष व देशभक्ति से पेरित हों। इस अवसर पर अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अनिन गोदारा के अलावा आर्यनगर मंडल के अध्यक्ष नरेश सोनी, स्याहड़वा मंडल अध्यक्ष सुरजीत, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, सियाराम, ललिता, जितेन्द व बीरबल स्वामी सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

फोटो गोदारा ः आजाद नगर मंडल में डा. श्यामा पसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते मंडल अध्यक्ष अनिल गोदारा व अन्य।

Share it
Top