Home » हरियाणा » गोबिंद राणा बने जन सुधारक सभा के पधान

गोबिंद राणा बने जन सुधारक सभा के पधान

👤 admin3 | Updated on:24 Jun 2017 7:22 PM GMT
Share Post

बहादुरगढ़, (राकेश पंवार)। तीन शक्ति मंदिर जन सुधारक सभा की एक जनरल मिटिंग सभा के भवन में हुई। मिटिंग में वर्तमान कार्यकारणी का समय पुरा होने पर विचार विमर्श किया गया। सदस्यों की सहमति से वर्तमान कार्यकारणी के विभिन्न पदाधिकारियों का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया। मिटिंग में गोबिंद राणा को जन सुधारक सभा का पधान, लक्ष्मीनारायण वशिष्ट उपपधान, शिव कुमार वर्मा सचिव, पवन कुमार सहसचिव, पूर्ण सिंह सैनी कैशियर, सुरेंद वर्मा ओडिटर व त्रिलोक राणा को स्टोर कीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारणी सदस्य जयभगवान सैनी, कृष्ण राणा, महेश वर्मा, कृष्ण सैनी, दीपक गुप्ता को बनाया गया है। कर्मवीर राठी करमू, सतपाल सैनी, जयभगवान यादव, विकास रोहिल्ला, राजेंद सैनी, कर्मवीर सैनी, मदरूप राठी, कवल सिंह राठी, पदीप गुप्ता, मुकेश सैनी, इन्दजीत वर्मा, पवीन सैनी, टण्डन गोपाल, सुरेश रोहिल्ला, पवीन गुप्ता काकू आदि सदस्य के रूप में अपनी सेवाए देंगे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई उसे वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाते हुए तीन शक्पि मंदिर जन सुधारक सभा को मजबूत बनाने का काम करेंगे।

Share it
Top