Home » हरियाणा » हयूमन सोसायटी ने ब्लड बैंक बनाने को लेकर सीएमओ को सौंपा मांग पत्र

हयूमन सोसायटी ने ब्लड बैंक बनाने को लेकर सीएमओ को सौंपा मांग पत्र

👤 admin3 | Updated on:24 Jun 2017 7:23 PM GMT
Share Post

बहादुरगढ़, (राकेश पंवार)। हयूमन सोसायटी ने शहर की दिनोदिन बढ़ रही आबादी को ध्यान में रखते हुए सीएमओ डा. रमेश धनखड़ को मांग पत्र सौंपकर बहादुरगढ़ में ब्लड बैंक की स्थापना करने की पुरजोर मांग की है। संस्था के चेयरमैन भारत नागपाल ने मांग पत्र सौंपने के उपरांत सीएमओ को बताया कि बहादुरगढ़ शहर की आबादी तेजी से बढ़ रही है तथा बहादुरगढ़ में एमआईई, पुराना औद्योगिक क्षेत्र व फुटवियर पार्क जैसे तीन बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं जिनमें हजारों की संख्या में छोटी व बड़ी औद्योगिक ईकाइयां चल रही है। रोजाना भारी संख्या में श्रमिक इन उद्योगों में कार्य करने के लिए दिल्ली से भी आते है। हयूमन सोसायटी के पवक्ता रमन शर्मा ने बताया कि शहर के युवा समय समय पर पाईवेट संस्थानों द्वारा लगाए जाने वाले रक्पदान शिविरों में जाकर स्वैच्छा से रक्तदान करते है, मगर जरूरत के समय पर लोगों को मजबूरीवश भारी दामों पर रक्त खरीदना पड़ता है। रमन शर्मा ने कहा कि साधन सम्पन्न तो धन देकर भी रक्प खरीद लेते है मगर गरीब आदमी भारी दाम पर रक्त खरीदने में असहाय होता है और कई बार रक्त के अभाव में मरीज की मौत भी हो जाती है। सीएमओ डा. रमेश धनखड़ ने हयूमन सोसायटी द्वारा बहादुरगढ़ में ब्लड बैंक खोले जाने की मांग पर सकारात्मक रूख दिखाते हुए इस दिशा में कार्य करने का भरोसा हयूमन सोसायटी के पदाधिकारियों को दिया।

Share it
Top