Home » हरियाणा » हर नागरिक में सहयोग व सेवा भाव सशक्त करना हमारा दायित्व

हर नागरिक में सहयोग व सेवा भाव सशक्त करना हमारा दायित्व

👤 manish kumar | Updated on:17 Sep 2019 10:37 AM GMT

हर नागरिक में सहयोग व सेवा भाव सशक्त करना हमारा दायित्व

Share Post

पलवल । मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक आपसी सहयोग और एक-दूसरे के प्रति सेवा भाव की भावना को मजबूत कर लें तो हमारा राष्ट्र फिर से विश्व गुरु बन जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश मे विकास के साथ-साथ सामाजिक आंदोलन चलाकर व्यवस्था को घुण की तरह खा रही कुरीतियों को खत्म कर रहे हैं, जिसमें आमजन की भागीदारी बढ़ रही है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने सुबह 8 बजे नागरिक अस्पताल परिसर में पहुंचे तथा रसोई के माध्यम से वार्डों में उपचाराधीन रोगियों को भोजन वितरित किया तथा इसके उपरांत आश्रम में फल वितरित किए।

इसके उपरांत बीजेपी कार्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं के मध्य लड्डू बांटने के बाद संबोधन में मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव ने कहा कि देश को ऐसे नरेंद्र मोदी के तौर पर ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं, जो देश को अंदर से मजबूत करने के लिए दिनरात एक कर रहे हैं और विदेशी भूमि पर जाकर भारतीयों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के कलंक को मिटाने, महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए शौचालय निर्माण, घर-घर गैस सिलेंडर से लेकर आसमान तक मे देश को महाशक्ति बनाने के उनके प्रयास उनके अंदर के मजबूत सेवा भाव का नतीजा है।

Share it
Top