Home » हरियाणा » पानीपत में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने खरीदे 500 करोड के टेक्सटाइल उत्पाद

पानीपत में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने खरीदे 500 करोड के टेक्सटाइल उत्पाद

👤 manish kumar | Updated on:21 Nov 2019 6:31 AM GMT

पानीपत में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने खरीदे 500 करोड के टेक्सटाइल उत्पाद

Share Post

पानीपत । विश्व विख्यात टेक्सटाइल जिला पानीपत के टेक्सटाइल कारोबारियों के लिए जहां दीवाली पर्व टेक्सटाइल उत्पादों की खरीद फिरोख्त के लिहाज से जहां फीका साबित हुआ था, वहीं नवंबर माह के दूसरे पखवाडे में पानीपत के कस्बे समालखा के निकटवर्ती गांव भोडवाल माजरी में आयोजित हुए संत निरंकारी समागम पानीपत के टेक्सटाइल कारोबारियों के लिए लिए दीवाली पर्व की कसर को पूरी कर गया। स्मरणीय है कि गांव भोडवाल माजरी में 16 से 18 नवम्बर तक संत निरंकारी समागम का आयोजन गांव भोडवाल माजरी में आयोजित हुआ था। समागम में पहुंचे केरल, तमिलनाडू, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलांगना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, गोवा, झारखंड, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघायल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू, कश्मीर, लेह-लदाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात आदि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के श्रद्धालुओं ने अपनी जरूरत के अनुसार टेक्सटाइल उत्पादों की खरीद की। सबसे अधिक खरीद मिंक कंबल, पोलर कंबल, दरावाजों व खिडकियों के पर्दों, बैडशीट की हुई।

Share it
Top